सत्तार खान सैयद (खातेगांव)अजाक्स खातेगांव द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गयाआज दिनांक 28.7.2024 को अजाक्स प्रांतीय निर्देशानुसार खातेगांव में गंगाप्रसाद मालवीय अजाक्स तहसील अध्यक्ष के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी( राजस्व) महोदया श्रीमती प्रिया चंद्रावत को लंबित 12 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया इस अवसर पर अजाक्स पदाधिकारी एवं सदस्य गण बाबा साहब डॉ, भीमराव अंबेडकर मांगलिक भवन में सामूहिक रूप से एकत्रित होकर अजाक्स की लंबीत मांगों पर विचार विमर्श किया गया एवं सभी अजाक्स साथियो ने सामूहिक रूप से रैली के माध्यम से अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंचकर माननीय अनुविभागीय अधिकारी महोदया को ज्ञापन पत्र दिया। इस अवसर पर अजाक्स जिला महासचिव मोहन भास्कर ,अशोक भास्कर तहसील सचिव, मूलचंद बसोदिया महासचिव ,नर्मदा प्रसाद कचोली महासचिव ,चैन सिंह मोगरे कृषि विस्तार अधिकारी, लालू बघेल कृषि विस्तार अधिकारी नरेंद्र सबरवाल कोषाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।अंत में सभी ज्ञापन मे उपस्थित पदाधिकारीयों के लिए अजाक्स तहसील अध्यक्ष द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया! Please follow and like us: Post Views: 196 Post navigation पत्रकार प्रदीप साहू, म.प्र. पिछड़ा वर्ग महापंचायत के संभागीय मीडिया प्रभारी नियुक्त खातेगांव की बेटी तूलिका दबी बनी स्त्री रोग विशेषज्ञसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहली बार एमबीबीएस एमएस गाइनेकोलॉजिस्ट पदस्थ