डॉ. खान अमेली वाले ने उमराह पर जाने वालो को किया रवाना।
खातेगाँव:- पाक जगह मक्का मदीना की सरजमी पर दिदार पर क्षेत्र के 8 लोगों को अपने दीदार पर बुलाने पर अल्लाह का शुक्रअदा किया और उमराह पर जा रहे सभी हाजियों से डॉ. खान ने कहा कि हिन्दुस्तान की खुशहाली आपस में भाई चारे की दुआ की अपील की उस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक किरण, कंचन, निवास मातना, राजू, हजीम भाई, इदु खाँ, बच्चू भाई, बब्लु, अरमान खाँ बिकुमपुर इकबाल, इदु खाँ कलवार, जहूर भाई गुराड़ीया, सोहिल करोंद बुजुर्ग इशाक भाई पिपलिया, सलीम भाई को नेमावर, वहीद भाई उमरीया, अलासेठ जोगीबेड़ा, झब्बार खाँ कलाम, अफजल खाँ, बाबू हाजी, गुलाब हाजी, नबाब भाई, रासत बाबा, मजीत खाँ, सलीम खाँ, सत्तार भाई, गप्पी भाई, सहीद, नबाब भाई मेकेनिक, इसब चोकिदार, हबीब खाँ, हनीफ, अजीज, मुफीद, अकबर भाई, अन्नु, फारूक भाई रायावाले, अरमान टेन्ट हाऊस, सलील चाचा, रजाक खाँ, पिरू मामा, अकरम भाई, रफीक भाई, गोलु, इशाक खाँ, फिरोज खाँ, फारूक खाँ, अनवर भाई, हसीना बी, आमना बी, सारया बी, मरयम बी सूक्को, गड्डी, रहीसा, बसू बाई, बसकर बी, सनम, सबनम बी, बानो बी, असमा बी, सितार बी अजनास आदि ने उमराह पर जा रहे हाजी शरीफ उस्ताद, मान खाँ अजनास, घुडूभाई, रूकय्याबी, रहीसब आदि का सभी ने गरम जोश के साथ पुष्पमालाओ के साथ इस्तकबाल किया – नात शरीफ, गफूर भाई, उन्दरामार खातेगाँव वाले ने पढ़ कर रूकसत कराई।
Please follow and like us: