पुलिस थाना हरणगांव के नए भवन की हुई ओपनिंग
हनुमान चालीसा एवं भजन संध्या का कार्यक्रम हुआ आयोजित
सत्तार खान सैयद 9754744455
देवास,, खातेगांव तहसील के ग्राम हरण गांव में स्थित नए थाने की ओपनिंग हनुमान चालीसा एवं भजन संध्या के साथ की गई मीडिया को जानकारी देते हुए हरण गांव पुलिस थाना स्टाफ संदीप तोमर ने बताया कि हरणगांव स्थित पुलिस थाने के भवन की ओपनिंग की गई है जिसमें रात्रि में हनुमान चालीसा एवं भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया
उक्त कार्यक्रम में बजरंग मंडल हरणगांव दिलीप मालवीया भरोसा मालवीया एवं नंदकिशोर तिवारी एवं साथी, वा श्री राम भजन मंडल अमेली मनीष जायसवाल एवं साथियों द्वारा तथा दुर्गा भजन मंडल पटरानी के भजन गायक भगत पटेल एवं साथियों के द्वारा भजन प्रस्तुत किए गए
आपको बता दें कि नया थाना लोगों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाएगा हरणगांव पुलिस थाने को नए थाने में काम करने की शुरुआत में पर्याप्त स्थान व सभी प्रकार की आवश्यक सामग्री को सहज ने वी अलग-अलग कमरों में अलग-अलग रिकॉर्ड मेंटेन करने में काफी सहायता मिलेगी साथ ही वर्तमान में चल रही आचार संहिता के पालन एवं चुनावी माहौल के साथ चुनाव चुनाव संपन्न करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका है क्योंकि यह थाना निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान मतदान की निगरानी और सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण रोल अदा करेगा नए थाना भवन की ओपनिंग में आयोजित हनुमान चालीसा एवं भजन संध्या के कार्यक्रम में गजेंद्र मालवीय सरपंच प्रतिनिधि रवि अग्रवाल राजेश मीणा बलराम मीणा मनोज परमार नंदलाल मीणा कमल पटेल, ब्रम्हानंद मंडलोई सहित हरणगांव थाना प्रभारी लखन सिंह राजपूत मोहन सिंह बघेल संदीप ठाकुर संदीप तोमर जितेंद्र वर्मा शहीद पुलिस थाना नेमावर एवं खातेगांव के थाना प्रभारी सहित पुलिस स्टाफ मौजूद रहा