लक्ष्मी नारायण पप्पू गोरा बने मध्य प्रदेश तेजाजी बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष,,,,, ईस्ट मित्रों ने दी बधाई
,सत्तार खान 9754744455
देवास,,,, जिले की खातेगांव तहसील अंतर्गत ग्राम बच्छखाल निवासी एवं भाजपा के वरिष्ठ पदों पर रहकर विगत कई वर्षों से समाज की सेवा कर रहे,,, लक्ष्मी नारायण पप्पू गोरा को मध्य प्रदेश तेजाजी कल्याण बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर क्षेत्र में जगह-जगह गाजी बजे के साथ पुष्पमालाओं से उनका स्वागत सम्मान किया गया इस अवसर पर प्रहलाद माचरा,, मोहन गोरा नीरज घूड़िया,, सुनील राज अडिंग चमन गोरा शुभम बेड़ा नारायण माचरा, मुकेश मुंडेल, सूरज गोरसिया, प्रहलाद गुर्जर, राहुल फड़ोलिया, प्रकाश गोरा, प्रकाश खदाव, शुभम पटेल, रामदेव बेड़ा, गंभीर दुगेर,लक्ष्मी नारायण भगवान, कैलाश घूड़िया, जगदीश घूड़िया, रामविलास जाटव, कैलाश जाटव, एवं समस्त ग्राम वासियों व क्षेत्र वासियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की