जनपद शिक्षा केंद्र खातेगांव मे संपन्न हुआ कक्षा 1 एवम् 2 पढ़ाने वाले शिक्षकों का FLN रिफ्रेशर प्रशिक्षण
देवास, सत्तार खान 9754744455
विकासखंड खातेगांव के अंतर्गत कक्षा एक एवं दो पढाने वाले शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक25/9 /2023 से27 9 2023 तक आयोजित किया गया उपस्थित समस्त शिक्षकों को तीन विषय हिंदी,अंग्रेजी एवम् गणित विषय का प्रशिक्षण दिया गया । प्रत्येक विषय के लिए एक दिन निर्धारित किया गया।हिंदी के डी .आर .जी . श्री गजानंद यादव एवम् श्री शिव पँवार ने कक्षा 1 व 2 मे किये गये बदलाव पर शिक्षकों को बताया एवं गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। इसी प्रकार गणित विषय मे डी आर जी श्री राजकुमार पुरोहित एवं श्री राजेश वर्मा ने आवधिक आकलन मे किये गये परिवर्तन पर चर्चा की गयी एवं शिक्षकों द्वारा केस स्टडी के माध्यम से कक्षा शिक्षण किया गया।इसी प्रकार से अंग्रेजी विषय मे डी आर जी श्री मनीष कौशल एवं श्री ओमप्रकाश सिरसोट ने प्रशिक्षण दिया।
प्रशिक्षण समापन अवसर पर प्रशिक्षण प्रभारी श्री गंगाप्रसाद मालवीय ने शिक्षकों से चर्चा कर प्रशिक्षण का फीडबैक लिया गया ।इस अवसर पर बी ए सी रघुंदन उपाध्याय् ने भी अपनी बात रखी।
प्रशिक्षण मे बी आर सी सी श्री कैलाश सिंह ठाकुर ने शिक्षकों. से चर्चा कर FLN के अच्छे परिणाम मिले इसके लिए आप सभी स्कूलो मे अच्छे से कार्य करे जिससे बच्चों को बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान हो सके। प्रशिक्षण समापन पर प्रेम सिंह चौहान,उत्तम पुरी कंप्यूटर ऑपरेटर एवम् समस्त बी ए सी,सीएसी उपस्थित रहे।