खातेगांव में मध्य प्रदेश मुस्लिम पिंडारा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा हाजियों का सम्मान समारोह आयोजित
सत्तार खान सैयद 9754744455
देवास,, जिले के नगर खातेगांव में मध्य प्रदेश मुस्लिम पिंडारा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा हाजियों का सम्मान समारोह एवं समिति सदस्यों का विस्तार करने पर चर्चा हेतु बैठक आयोजित की गई मीडिया को जानकारी देते हुए मास्टर हयात खान ने बताया कि 23 सितंबर 2023 की नेमावर रोड खातेगांव में स्थित साइन गार्डन में आयोजित बैठक में समिति के प्रदेश सचिव हाजी जनाब एडवोकेट ए आर शेख देवास, द्वारा समिति को पिंडारा बाहुल्य जिले एवं तहसीलों में वर्किंग कमेटियों के गठन करने एवं पिंडारा समाज में शिक्षा व आवश्यकता अनुसार संसाधनों रोजगार की व्यवस्थाएं किए जाने हेतु एवं इसी क्रम में जब एडवोकेट सादिक खान साहब ,नवाब खान साहब एवं जनाब शकील खान साहब वा जनाब सैयद सत्तार खान हरणगांव, द्वारा समाज सुधारक एवं समाज को नई दिशा प्रदान करने पर अपने विचार व्यक्त किए गए
समिति की वार्षिक रिपोर्ट एवं मुख्य उद्देश्यों पर समिति के कौशल अध्यक्ष जनाब जुनेद शेख एवं हाजी हयात खान ने प्रकाश डाला आयोजित कार्यक्रम में कन्नौद, कांटाफोड़, लोहारदा टाकलीखेड़ा, पीपलकोटा, व सन्नौद , तिवडिया, पुरोनी ,अमेली, हरणगांव, संदलपुर, बोरदा , खुबगांव, नेमावर, चीचली, नसरुल्लागंज निम्नागांव लाडकुई माजरकुई,हरदा, खिड़कियां भटपुरा, सिराली, इंदौर, देवास एवं नगर खातेगांव व आसपास के इलाकों से आए मुस्लिम पिंडारा भाईयो की भागीदारी से बैठक का आयोजन सफल रहा उक्त कार्यक्रम का संचालन हाजी जनाब शेख शरीफ खान साहब द्वारा किया गया