प्राथमिक विद्यालय में शिविर आयोजित किया गया
सत्तार खान सैयद 9754744455
खातेगांव /देवास
तहसील विधिक सेवा समिति खातेगांव द्वारा ग्राम पंचायत डिडाली के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित शिविर में खातेगांव न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश राजीव पान्द्रे एवं अमित दूबे शासकीय अधिवक्ता, सिस्टम अधिकारी भूसारे,मानव अधिकार के जिला अध्यक्ष, श्रीमति साधना सेठी ने गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। उपस्थित बच्चों को विधिक सहायता कानूनी संबंधित जानकारी प्रदान करते हुए संबोधित किया गया। साथ ही अध्यापक बच्चों को संबोधित कर भविष्य में शिक्षा की महत्व को बताया गया।
अपने जीवन काल में गुरू किस- किस रुप में होते हैं इस पर प्रकाश डालते हुए जीवन उपयोगी बिजली, पानी, शिक्षा, संस्कार पर भी प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का अनुसरण करते हुए बच्चों ने न्यायाधीश राजीव पान्द्रे एवं साथियों को धन्यवाद दिया गया।