भारत में गुरुओं का स्थान सर्वोपरि,, विधायक पंडित आशीष शर्मा
सत्तार खान सैयद देवास, 9754744455
खातेगांव । देवास जिले के खातेगांव स्थित सी एम राइज स्कूल में दादाजी परहित सेवा संस्थान शामला हिल्स भोपाल के बैनर तले दादाजी सेवा भक्त मंडल खातेगांव एवं मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के द्वारा खातेगांव क्षेत्र में शिक्षक दिवस के उपलक्ष में गुरु सम्मान का आयोजन किया जा रहा है खातेगांव बिकास खंड के 1000 शासकीय अशासकीय शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान किया जा रहा है। जानकारी देते हुए दादाजी सेवा भक्त मंडल के रवि शर्मा, प्रदीप साहू सत्तार खान ने बताया कि विश्व कल्याण और मानव सेवा को लेकर देश भर में गुरुओं का सम्मान किया जाना है इसी को लेकर दादाजी दरबार शामला हिल्स भोपाल के निर्देशन में देवास जिले के खातेगांव तहसील के दर रास्ते इलाकों में स्थित ग्रामीण अंचल सहित तहसील के समस्त शासकीय एवं प्राइवेट स्कूलों के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें 1000 से अधिक शिक्षकों का पुष्पमाला पहनकर कलम वह सम्मान पत्र देकर सम्मान किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता सी एम राइस स्कूल की प्राचार्य श्रीमती ज्योति बैक ने की मुख्य अतिथि के रूप में विधायक पंडित आशीष शर्मा, राष्ट्रीय कबीर लोक भजन गायक संत देवराज नगर , विकासखंड शिक्षा अधिकारी पलकराम सरलाम , संकुल प्राचार्य मनीष यादव, दादाजी भक्त मंडल महिला प्रकोष्ठ प्रभारी उषा शर्मा पार्षद रजनी यादव ममता बिश्नोई सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के महेश माली मंचासीन थे। अतिथियों के साथ दादाजी सेवा भक्त मंडल के सुनील अग्रवाल, योगेश मालवीय, सतीश सोनी, तेजराम साहू,रामदयाल रावाडिया, अथर्व साहू, नमन साहू, संजय शर्मा सालक राम दुरानद द्वारा शिक्षकों का सम्मान किया गया । कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा वीणापाणि मां सरस्वती एवं डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।इसके पश्चात अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया कार्यक्रम में राष्ट्रीय कबीर लोक गायक संत श्री देवराज नागर जी के द्वारा शिक्षा और संविधान प्रेम और भाईचारे की खुशबू से महकते हुए प्रेरणा गीत पढ़ना लिखना सीखे हम आगे बढ़ाना सीखे हम सुनाकर प्रेम और भाईचारे की खुशबू बिखेर दी उक्त कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कन्या संकुल खातेगांव उत्कृष्ट विद्यालय खातेगांव संकुल सी एम राइस स्कूल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्कूल के बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे जिनका स्वागत व सम्मान किया गया । कार्यक्रम का संचालन प्रदीप साहू ने किया आभार योगेश मालवीय ने माना ।