सेफू भाई सदर की वाल्दा के जनाजे में हजारों लोग हुए शामिल।
कन्नौद:-मुस्लिम समाज के वरिष्ठ समाज सेवी मिलनसार शेफू भाई की वाल्दा का इंतकाल 95 वर्ष की आयु में हुआ सभी धर्म के लोग बड़ी संख्या में कब्रिस्तान पहुंचे मध्य प्रदेश मुस्लिम पिछड़ा वर्ग के प्रदेश सदस्य एव कांग्रेस के कई पदों पर रहे एव समाजसेवी डॉ. मो. अकबर खान अमेली वालो ने कब्रिस्तान पहुंच कर मिट्टी दी एव मरहूमा के मगफिरत की दुआ की एव सदर सेफु भाई वा परिवार वालो को सब्र जमील अता करने की अल्लाह से दुआ की।
Please follow and like us: