उमराह से घर आने पर हाजियों का किया इस्तकबाल।
सत्तार खान,,9754744455
खातेगांव:-ग्राम अजनास से मक्का मदीना से उमराह कर के घर वापसी पर हाजी अब्दुल रहमान साहब हज्जानी आमना बी का पुस्प मालाओं से इस्तकबाल किया इस अवसर पर प्रदेश मुस्लिम पिछड़ा वर्ग विकास परिषद के सदस्य एव समाजसेवी डॉ.मो.अकबर खान अमेली वाले ने वा शरीफ उस्ताद , रहीस भाई मस्जिद वाले, अन्नू भाई अजनाज ने इस्तकबाल किया हाजी वा हज्जनी ने सिर पर हाथ फेरकर दुआ दी की जल्द से जल्द अल्लाह तलाहा आप सभी मुस्लिम भाइयों को मक्का मदीने की दीदार करा दे।
Please follow and like us: