पत्रकार को मारने की धमकी,, पत्रकारों ने थाना प्रभारी को दिया ज्ञापन
देवास,,,,,, खातेगांव तहसील के ग्राम बिजलगांव में रहने वाले पत्रकार हर्षित तिवारी को समाचार प्रकाशित करने को लेकर मारने की धमकी दी गई
पत्रकार हर्षित तिवारी संवाददाता का कार्य करते हैं उनके द्वारा हाल ही में दो पक्ष पवार समाज एवं सेन समाज के बीच किसी मामले को लेकर विवाद हुआ जिसमें सेन समाज के नंदकिशोर वर्मा द्वारा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई एवं उनके कथन अनुसार समाचार चलाया गया पत्रकार हर्षित तिवारी के अनुसार दूसरे पक्ष को भी फोन लगाया गया किंतु दूसरे पक्ष ने फोन नहीं उठाया,,, बताया जा रहा है कि इस पक्ष को नेमावर भाजपा मंडल अध्यक्ष अर्जुन पंवार उक्त मामले को समाज से जोड़ा गया वही समाज के लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर पत्रकार हर्षित तिवारी के खिलाफ धमकी भरे मैसेज डाले गए एवं पत्रकार हर्षित तिवारी के खिलाफ पवार समाज द्वारा खातेगांव एसडीएम को ज्ञापन भी दिया गया,,, इसी मामले में अर्जुन पवार के परिजनों द्वारा पत्रिका हर्षित तिवारी को फोन पर धमकी भी दी जाने की बात आई है,,,,, बताया जा रहा है कि उसकी रिकॉर्डिंग भी पत्रकार हर्षित तिवारी के पास मौजूद है,,,,, इन सब मुद्दों पर शुक्रवार को क्षेत्र के पत्रकारों द्वारा। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं जिला प्रशासन के नाम थाना प्रभारी खातेगांव को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है इस अवसर पर खातेगांव कन्नौद नेमावर क्षेत्र के भारी संख्या में पत्रकार गण मौजूद रहे
Please follow and like us: