धर्मांतरण करवाने वाले आरोपी को हरणगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
आरोपी पहले भी करा चुका है धर्मांतरण मामला न्यायालय में लंबित
देवास सत्तार खान,, 9754744455
देवास 14 मई 2023 को फरियादी अरविंद निकिता चेंजिंग बचाने आजा तू कोरा ठाकुर उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम विक्रमपुर थाना हरण गांव में रिपोर्ट दर्ज कराई कि पिछले कई दिनों से मेरे पड़ोस के गांव कालीबाई निवासी करण सिंह जाति भील मेरे घर पर वह गांव में आकर बोलता है कि तुम्हारे घर की परेशानी दूर कर दूंगा बस तुम्हें मेरे घर आकर प्रार्थना करनी होगी जब मेरे गांव के आने ठाकुर नितेश गोंड हम तीनों करण सिंह के गांव व उसके घर गए तो उसने हमें अपने घर के सामने बने टप्पर में बिठाया और बोला कि तुम लोग हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपना लो इससे तुम्हारे घर की गरीबी भी दूर हो जाएगी हमारी संस्था तुम्हें पैसे भी देगी आगे उसने बोला कि तुम्हारे देवी देवता हमारे यीशु मसीह से ज्यादा ताकतवर नहीं है इतना बोलने के बाद करण सिंह ने अपने बैग से एक बाइबल पुस्तक निकाली और पढ़ने लगा इतना बोलने के बाद उसने बोला कि अगर तुम्हें यह बात किसी को बताई तो जान से हाथ धो बैठोगे शिकायत कर्ताओं द्वारा बताया गया कि करण भील द्वारा हमारे देवी देवताओं को छोटा बताकर हमारी भावनाओं को ठेस पहुंचाई है वह तो मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संपत उपाध्याय के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा एसडीओपी श्रीमती ज्योति के निर्देशन में थाना प्रभारी हरणगांव अरविंद भदोरिया की टीम द्वारा आरोपी करण सिंह इंदर सिंह के घर तत्काल दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया
हरणगाँव पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को किया गिरफ्तार घर से दो बाइबल पुस्तक के
आरोपी के घर की तलाशी लेने पर उसके घर से दो बाइबल की पुस्तक एमिली जिनको जब तक आरोपी करण सिंह को माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया आपको बता दें कि आरोपी करण भील के विरुद्ध पूर्व में भी वर्ष 2017 में धर्मांतरण का मामला पंजीबद्ध है जो कि न्यायालय में विचाराधीन है उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक अरविंद भदौरिया थाना प्रभारी हरणगांव प्रधान आरक्षक रामचंद्र ब्यास प्रधान आरक्षक जितेंद्र वर्मा आरक्षक संजय सोलंकी आरक्षक बलराम मंडलोई आरक्षक संदीप ठाकुर सैनिक संदीप तोमर का विशेष योगदान