लैपटॉप और कंप्यूटर आज की अनिवार्य आवश्यकता बन गया है- डॉ हीरालाल अलावा
फिरोज़ खान आरके सिंघाना
मनावर में शुभारंभ
लैपटॉप और कंप्यूटर आज के जमाने में नई पीढ़ी के बच्चों को नई-नई बातें सीखने का अवसर प्राप्त होता है । शिक्षा और कार्यक्षेत्र में लैपटॉप और कंप्यूटर का अपना महत्व है। टेक्नोलॉजी के इस युग में लैपटॉप और कंप्यूटर के बिना हम हमारे आज और कल की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं।
मनावर विधायक एवं जयस संरक्षक डॉ हीरालाल अलावा ने मनावर के पटेल कॉलोनी में स्थित रायल कंप्यूटर के लैपटॉप के विशाल शोरूम के उद्घाटन के अवसर पर कही।
प्रोपराइटर शकील खान, ,शाहरुख खान, और शोएब खान ने बताया कि संपूर्ण धार जिले में लैपटॉप का यह एकमात्र शोरूम है। जहां पर सस्ती दरों पर उच्च किस्मों के लैपटॉप उपलब्ध है।
शोरूम के उद्घाटन समारोह में वरिष्ठ पत्रकार सैयद रिजवान अली फिरोज खान आरके रिजवान शाह जिला पंचायत सदस्य गणेश जर्मन, एडवोकेट रईस खान ,जगदीश ठाकुर अशफाक बबलू विश्वदीप मिश्रा गौतम केवट, फिरोज खान ,योगेश जख्मी, नीलेश जैन, उद्योगपति रिद्धेश अग्रवाल, एडवोकेट अरमान खान, साबिर खान, सुनील इसके दीपचंद धनगर एवं कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। सभी अतिथियों ने रॉयल कंप्यूटर के संचालकों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं बधाई दिली मुबारकबाद दी।