प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर किया वृक्षारोपण
फिरोज खान आरके सिंघाना
सिंघाना समीपस्थ सोजत हनुमान की पावन धरा ग्राम बोरूद में नवनिर्मित श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर सार्वजनिक अतिप्राचीन शिव मंदिर प्रांगण में सिद्धेश्वर महादेव प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के चलते ग्राम वासियों ने पर्यावरण संरक्षण को देखते हुए ग्राम बोरूद में 51 पौधे लगाकर वृक्षारोपण सार्वजनिक अतिप्राचीन शिव मंदिर समिति एवं ग्राम वासियों की उपस्थिति में किया वह इनका पेड़ पौधों का सवरक्षण करने का संकल्प लिया साथ ही आगामी श्रावण माह में भी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति द्वारा 101 पौधे रोपण करने का संकल्प लिया इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला पुरुष बच्चे एवं ग्राम वासी उपस्थित में बिल्वपत्र , फल , फूल , औषधीय पौधारोपण लगाकर स्वस्थ सुंदर ग्राम बोरुद बनाने का संकल्प ग्राम पंचायत बोरुद के सहयोग से यह संकल्प लिया।