पुलिस चौकी सिंघाना ने अवैध शराब परिवहन पर कसा शिकंजा

फिरोज खान आरके सिंघाना

एक माह मे ही दुसरी मर्तबा वाहन से लाखो रु.मूल्य की अवैध शराब परिवहन पकडनें मे सफलता

दिनांक 25.04.2023 को मुखबीर सूचना पर ईट भट्टे के पास सिंघाना रोड गणपुर पर बडवानी से गणपुर मांडवी तरफ एक पिकअप वाहन जिसमे अवैध शराब ले जाने की सूचना पर चौकी प्रभारी सिंघाना जी.एस.भयडीया द्वारा अपनी पुलिस टीम को ईट भट्टे के पास सिंघाना रोड गणपुर मे दो टीम बनाकर बडवानी से गणपुर मांडवी रोड तरफ आ रही पिकअप क्र MP 69 G 1156 को पकडा जिसमे अवैध शराब परिवहन कर ले जाते 150 पेटी ब्लैक फोर्ट बीयर केन 1800 बल्क लीटर किमती 468,000 रुपये की शराब पकडी गई।
अवैध शराब परिवहन कर ले जाते आरोपी सोहन चौहान व अजन पिता भिकला तोमर से एक पिकअप वाहन MP 69 G 1156 किमती आठ लाख रूपये व अवैध शराब 150 पेटी ब्लैक फोर्ट बीयर केन किमती 4,68,000 रुपये की जप्त कर आऱोपी के विरुद्ध थाना मनावर पर अपराध क्र 496/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अवैध शराब परिवहन कर ले जाते वाहन को पकड़ने हेतू पृथक पृथक दो पुलिस पार्टी चौकी प्रभारी जी.एस.भयडीया ने अपने वरिष्ठ कुशल अधिकू के दिशा निर्देशन मे बनाई गई,जिसमे एक टीम मे वे स्वंय रहकर मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर ईट भट्टे के पास सिंघाना रोड गणपुर पर बडवानी तरफ से आने वाली पिकअप आते देख रोड पर शासकीय वाहन खडा मार्ग अवरुद्ध कर पिकअप वाहन क्र MP 69 G 1156 को रुकवाया गया, उक्त वाहन के चालक से नाम पता पुछते अपना नाम सोहन पिता मुकामसिंह चौहान जाति भिलाला उम्र 19 साल निवासी पलासी थाना कुक्षी व साथी अजन पिता भिकला तोमर जाति भिलाला उम्र 23 साल निवासी सेजगाँव थाना नानपुर अलीराजपुर का होना बताया जिसकी पिकअप की तिरपाल हटाकर चैक करते पिकअप मे अवैध 150 पेटी ब्लैक फोर्ट बीयर केन 1800 बल्क लीटर किमती 4,68,000 रुपये की बरामद कर पिकअप वाहन व उक्त शराब विधिवत जप्त की । पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर देहात, श्रीमान उपपुलिस महानिरीक्षक देहात इन्दौर के निर्देशन में समस्त जिला पुलिस अधीक्षको द्वारा लगातार अवैध शराब परिवहन पर अंकुश लगाने व अवैध शराब परिवहन पर कार्यवाही करने हेतू थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया था, जिसके तारतम्य मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक धार के मनोज कुमार सिंह एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार श्री देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन एंव अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनावर धीरज बब्बर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनावर निरीक्षक नीरज बिरथरे द्वारा चौकी प्रभारी सिंघाना उनि गुलाबसिंह भयडिया द्वारा दो टीम तैयार कर मुखबीर तंत्र मजबुत कर सूचना एकत्रित किया व मुखबीर सूचना पर आऱोपी (1) सोहन पिता मुकामसिंह चौहान जाति भिलाला उम्र 19 साल निवासी पलासी थाना कुक्षी (2) अजन पिता भिकला तोमर जाति भिलाला उम्र 23 साल निवासी सेजगांव थाना नानपुर जिला अलीराजपुर को गिरफ्तार कर आऱोपीयो से पिकअप वाहन क्र MP 69 G 1156 व अवैध 150 पेटी ब्लैक फोर्ट बीयर केन 1800 बल्क लीटर किमती 4,68,000 रूपये की जप्त की गई ।
उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी मनावर कार्यवाहक निरीक्षक नीरज बिरथरे के निर्देशन में चौकी प्रभारी सिंघाना उनि गुलाबसिंह भयडिया, प्र आर 401 शेरसिंह, आर 403 रमेश, आर 283 नैनसिंह, सैनिक 311 राकेश का महत्वपूर्ण योगदान रहा

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow by Email
WhatsApp
error: Content is protected !!