निवारदी में अवैध शराब बनाने वाले व बेचने वालों के पर हरणगांव पुलिस की बड़ी कार्यवाही
देवास जिले के आदिवासी बाहुल्य ग्राम निवारदी में कच्ची शराब बेचने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई की जिसमें एक महिला सहित तीन लोगों पर केस दर्ज किया हरणगांव थाना प्रभारी अरविंद भदौरिया ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम निवार्थी में पुलिस द्वारा दबिश दी गई जिसमें घरों से 15 लीटर कच्ची शराब वह किराना दुकान से 6 लीटर अंग्रेजी शराब सहित शराब बनाने की सामग्री जप्त की गई एवं 400 किलो महुआ लहान नष्ट किया गया आरोपी धर्म सिंह पिता बलराम, उम्र 45 वर्ष, आरोपी रोहित पिता नारायण उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम निवारदी एवं महिला आरोपी हिरमा बाई उर्फ हरकू बाई उम्र 55वर्ष के खिलाफ 34 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया एवं आरोपी रोहित एवं धर्म सिंह को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया उक्त कार्रवाई हरणगांव थाना प्रभारी अरविंद भदौरिया एवं नेमावर थाना प्रभारी राजाराम वास्कले एवं दोनों थाने की पुलिस टीम का विशेष सहयोग रहा उल्लेखनीय है कि ग्राम निवासी में दुकानों एवं घरों में शराब की बिक्री की जा रही थी जिससे विद्यार्थियों और आम आदमी के जीवन पर दुष्प्रभाव पड़ रहा था मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है थाना प्रभारी अरविंद भदौरिया ने बताया कि इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी