खातेगांव के मतदाताओं से अपने शर्मनाक बयान के लिए माफी मांगे कमलनाथ।

बंद कमरों में बैठकर राजनीति करने वाले, महिलाओं के प्रति अमर्यादित बयान देने वाले कमलनाथ जी से और उम्मीद क्या की जा सकती है, जो आप खातेगांव के मतदाताओं को नशेड़ी कह रहे है।

सुन लीजिए कमलनाथ जी, खातेगांव का मतदाता वह मतदाता है जिसने स्व. कैलाश चंद्र जोशी जी, स्व. सुषमा स्वराज जी, सुशील चंद्र वर्मा जी जैसे जनप्रिय नेताओं को अपने मत से देश की संसद में पहुंचाया है।

कमलनाथ जी खातेगांव में आकर बोल रहे है, “मेरा लक्ष्य मुख्यमंत्री बनना नही है”, कमलनाथ जी कांग्रेस की अंदरूनी कलह से भलीभांति परिचित है और जमीनी स्तर पर आज खातेगांव की जनता ने दिखा दिया की यहां कमलनाथ जी की कोई जरूरत नहीं है।

आशीष शर्मा
विधायक खातेगांव विधानसभा म. प्र.

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow by Email
WhatsApp
error: Content is protected !!