अजास संगठन ने बाबा सहाब कि 132 वीं जयंती नगर खातेगांव में उपस्थित होकर माल्यार्पण कर सादर नमन किया,
सत्तार ख़ान देवास 9754744455
: खातेगांव,,म प्र अनुसूचित जाति सामाजिक जनकल्याण संगठन अजास के तत्वावधान में संविधान के शिल्पकार एवं भारत रत्न डां बी आर अम्बेडकर सहाब कि 132 वीं जयंती पर तालाब के पास नगर खातेगांव में अजास संगठन के कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष विजय पंवार पटेल, प्रांतीय सचिव डॉ जी पी कटारिया, प्रांतीय संयुक्त सचिव श्री हरिप्रसाद हरियाले,संभाग महासचिव जगदीश पिपलोदिया, खातेगांव नगर अध्यक्ष दानू पहलवान कि उपस्थिति में डां भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सादर नमन किया,
अजास काय॔कारी प्रांतीय अध्यक्ष विजय पंवार पटेल ने बताया कि बाबा सहाब कि प्रतिमा का अनावरण इसी माह 9 अप्रैल रविवार को अजास संगठन के तत्वावधान में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ है,
आप सभी देश वासियों को डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की 132 वी जयंती पर हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई,
बाबा सहाब के माल्यार्पण काय॔क्रम में उपस्थित ! श्रीमती कमला पंवार, श्रीमती कृष्णा सांवले, श्रीमती रजनी हिरवा, श्रीमती ममता ओसवाल, ओमप्रकाश ओसवाल, रामकृष्ण हिरवा, हेमंत चन्देल, जगदीश राठौर आदि पदाधिकारीगण उपस्थित थे!