अंबेडकर जयंती उत्सव हेतु
अजाक्स की बैठक संपन्न
सत्तार ख़ान देवास,9754744455
खातेगांव- म प्र अनुसूचित जाति- जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (अजाक्स ) खातेगांव तहसील स्तरीय बैठक दिनांक 3 अप्रैल 2023 को अपरान्ह 5: 00 बजे संपन्न हुई
बैठक की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष गंगा प्रसाद मालवीय ने की मुख्य अतिथि जिला महासचिव मोहन भास्कर एवं जिला सचिव आर एन गोयल थे
बैठक में उपस्थित म प्र अजाक्स के पदाधिकारियों , सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने विचार रखें
एवं सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि भारतीय संविधान निर्माता, भारत रत्न, बाबा साहब, डॉ बी आर अंबेडकर की जयंती उत्सव 14 अप्रैल 2023 को बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाए
बैठक में ब्लॉक उपाध्यक्ष हेमंत कचोली , तहसील उपाध्यक्ष मनोज सराठिया, तहसील प्रवक्ता महेश भास्कर, जगदीश परमार,पूर्व सरपंच मगन मंसौरे , वरिष्ठ समाजसेवी सुरेश मंसौरे, जगदीश चौहान, मूलचंद बसोदिया, राजाराम अंकेल, देवकरण मालवीय, शैलेश कचोली, आसाराम भावसार, मोहन बाकलीवाल, देवीलाल सांखला , संतोष पांचाल , नंदलाल बिल्लोरे, बसंत गढ़वाल, रविंद्र धुर्वे, कमल मंसौरे, सतनारायण खंडेलवाल आदि उपस्थित रहे
बैठक का संचालन जगदीश निशोद ने किया एवं आभार तहसील सचिव अशोक भास्कर में माना