पुलिस थाना हरणगांव में पदस्थ आरक्षक, अनिल उईके पदोन्नत होकर बने प्रधान आरक्षक
सत्तार ख़ान देवास,,9754744455
देवास जिले के पुलिस थाना हरणगांव पर पिछले 5 वर्षो से आरक्षक के पद पर रहकर अपनी सेवा दे रहे अनिल उइके अब पदोन्नत होकर प्रधान आरक्षक के पद पर नियुक्त हो गए हैं। थाना प्रभारी अरविंद भदौरिया ने बताया कि वर्ष 2019 से अनिल उइके पुलिस थाना हरणगांव पर आरक्षक के पद पर रहकर अपनी सेवाएं दे रहे थे किंतु अब प्रधान आरक्षक के पद पर उनकी पदोन्नति हो गई है। अनिल उइके की इस पदोन्नति पर प्रधान आरक्षक रामचंद्र व्यास, मोहनसिंह बघेल, जितेंद्र वर्मा आरक्षक महेंद्र तेकाम, बलराम मंडलोई ,सैनिक संदीप तोमर पत्रकार सत्तार खान,आरिफ कुरैशी आदि ने उन्हें बधाई दी। और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
Please follow and like us: