हरणगांव में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 22 मार्च से
सत्तार ख़ान देवास,,
,9754744455
देवास जिले के खातेगांव तहसील अंतर्गत ग्राम हरणगांव में श्रीमद् भागवत सत्संग अमृत कथा का आयोजन 22 मार्च से किया जा रहा है मीडिया को जानकारी देते हुए नंदलाल मीणा एवं गजेंद्र मालवीया ने बताया कि पेट्रोल पंप के सामने मां नर्मदा चिल्ड वाटर प्रांगण में प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित श्री भगवती प्रसाद तिवारी संदलपुर वालों के मुखारविंद से कथा का अमृत वचन होगा हरण गांव में आयोजित श्रीमद् भागवत सत्संग कथा 22 मार्च से प्रारंभ होकर 28 मार्च 2023 तक चलेगी भागवत कथा आयोजन समिति ने क्षेत्र के समस्त धर्मावलंबी जनता से अपील की है कि उक्त कथा में शामिल होकर अपने जीवन को धन्य बनाएं कथा का समय प्रत्येक दिन दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक रहेगा,,, एवं प्रतिदिन सुबह 6:00 से 7:00 बजे तक एक घंटा निशुल्क योग शिविर भी लगाया जाएगा