ग्राम पंचायत अंबाड़ा में इजतिमाई शादी संपन्न,, 63जोड़ों ने किया निकाह कुबूल


देवास सत्तार ख़ान,, 9754744455

ग्राम पंचायत अम्बाडा में इस्तिमय शादी संपन।
63 जोड़ो ने निकाह मैं किया कबूल हैं कबूल हैं कबूल हैं
देवास जिले की कन्नौद जनपद अंतर्गत ग्राम अम्बाडा में दिनाक 19/03/2023 को 63 जोड़ो का निकाह हुआ विधायक आशीष शर्मा , डॉ.ओम पटेल , कैलाश कुंडल , सोकत दादा , वाहिद भाई सादर , रेवाराम सारंग, सादिक खान एडवोकेट, रहीस भाई नदी वाले, पार्षद फारूक भाई केले वाले, रमजान भाई उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पूर्व, सरपंच गफूर भाई पीपल्दा ,मोहन पटेल सिया, पूर्व सरपंच पीर जी,अकबर खा, मान खा पटेल, अमरा पटेल, आशिक भाई माचिया, मंजूर भाई सरपंच मुस्लिम प्रदेश सदस्य डॉ. मो.अकबर खान अमेली वाले, सकीर पठान, वकील खान मंसूरी पीपलरावा, शरीफ उस्ताद अजनास आदि ने दूल्हा दुल्हन को मुबारकबाद दी इस अवसर पर पप्पू कुंडल ने गुनगुना बाबुल की दुआ लेते जा ये नज़्म सुनाई काजी रमजान खान के द्वारा 63 जोड़ो का निकाह क्षेत्र के सभी हाफिज उल्माओ ने सयोग किया इस अवसर पर इंदौर,उज्जैन, रतलाम,देवास, शाजापुर, रायसेन, सीहोर,भोपाल जिला से आए मेहमानों ने कन्यादान किया खाने का इंतजाम पूर्व सरपंच गफूर पटेल पीपल्दा वालो के परिवार द्वारा निशुल्क इंतेजाम किया करीब 3000 लोगो ने शिरकत की कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अकरम भाई पीपल्दा एव आभार मंजूर भाई सरपंच ने किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक कैलाश कुंडल,समाज सेवक एवं पार्षद फारुख केलेवाले,जनपद उपाध्यक्ष रमजान खान,मान खान सरपंच,शौकत हुसैन,मंजूर खान सेसनिया,अध्यक्ष एडवोकेट रमजान खान,अकबर सरपंच,सरपंच मंजूर ठेकेदार,मौलाना रमजान नदवी,आशिक माचिया पत्रकार,रईस नदीवाला,छोटे खान सेसनिया,अब्दुल वाहिद उज्जैन,आरिफ खान सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ समाजजन उपस्थित थेt!इस मौके पर मेव सोशल वेलफेयर एक्टिविटीज कमेटी के कोषाध्यक्ष यूनुस खांन के बड़े भाई शब्बीर खांन पीपल्दा की जानिब से सभी जोड़ों को कुरान शरीफ दिया गया!कमेटी के वरिष्ठ मेंबर अयूब खान(AB स्टिचिंग इंदौर) के द्वारा सभी जोड़ों को सिपारे की पेटी दी गई,कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अब्दुल हाफिज बनारसी इंदौर के द्वारा सभी दुल्हन के लिए बुर्का ओर सभी दूल्हे के लिए टोपी,रुमाल दिए गए और मेव कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट रमजान खान (पीपल्दा वाले)इंदौर के द्वारा सभी जोड़े के लिए जा नमाज़ और तस्वीर दी गई!इस मौके पर मेव कमेटी अध्यक्ष एडवोकेट रमजान खान के साथ कमेटी के सभी मेंबर उपस्थित हुए!

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow by Email
WhatsApp
error: Content is protected !!