खातेगांव में अजास संगठन के नेतृत्व में बाबा साहब कि प्रतिमा अनावरण को लेकर बैठक 22 मार्च को
सत्तार ख़ान देवास,, 9754744455
खातेगांव :– म प्र अनुसूचित जाति सामाजिक जनकल्याण संगठन अजास के तत्वावधान में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की बैठक दिनांक 22 मार्च 2023 दिन बुधवार को डां बी आर अम्बेडकर भवन खातेगांव में अजास नगर अध्यक्ष श्री सुनील सारवान ( दानू पहलवान ), ब्लाक अध्यक्ष श्री रामनिवास हरियाले, तहसील अध्यक्ष श्री दयाराम पिपलोदिया के नेतृत्व में बैठक रखी है, बैठक के अतिथि अजास संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष श्री शांताराम बोहरे, कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष श्री विजय पंवार पटेल सहाब, प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री प्रभुदयाल कौशिक, कार्यालय प्रांतीय सचिव श्री मृणाल लोदवाल, प्रांतीय सचिव डॉ जी पी कटारिया, प्रांतीय संयुक्त सचिव श्री हरिप्रसाद हरियाले, प्रांतीय प्रवक्ता श्री हरिप्रसाद राठौर, गोंड महासभा जिला अध्यक्ष एवं अजाक्स बलाक अध्यक्ष श्री आनंद करपे, श्री सतीश घावरी CMO काँटाफोड, बलाई समाज हरदा जिलाध्यक्ष श्री रामदयाल साकले, कार्यकारी जिला अध्यक्ष श्री जियालाल शिन्दे, अजास जिलाध्यक्ष श्री लक्ष्मीनारायण सोलंकी,तहसील अध्यक्ष आत्माराम साठे जी बैठक के अतिथि रहेंगे, अजास काय॔कारी प्रांतीय अध्यक्ष श्री विजय पंवार पटेल सहाब ने जानकारी देते हुए बताया कि बाबा सहाब कि प्रतिमा अजास संगठन के नेतृत्व में तालाब के पास नगर खातेगांव में स्थापित कर दी है, प्रतिमा का अनावरण करने के लिए अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के सभी सामाजिक बंधुगण बैठक में शामिल होकर आगामी कार्यक्रम की सम्पूर्ण कार्ययोजना बनाएँगे, बैठक में अधिक से अधिक संख्या में अपनी उपस्थिति देने के लिए निम्न सामाजिक बंधुओं ने आह्वान किया अधिवक्ता श्री ओमप्रकाश वाकलीबाल, श्री हरिश लोदवाल, श्री आनंद चिंतामन पार्षद, श्री राजेश परतें पार्षद, राकेश घावरी जनपद सदस्य, दिनेश शिवरा संरपच, किशोर घावरी, शैलेन्द्र सारवान, विजय चौधरी पार्षद, राजेश लोदवाल, जमना घावरी, मनोज दावरे, जगदीश पिपलोदिया पूर्व संरपच, गणेश शिवरा, रामकृष्ण हिरवा, सुरेश भीयाणा, पहलाद जीगर, जगदीश सांवले, जगदीश राठौर, रेवाराम अंकेल, अनिल मंसौरे संरपच, गणेशराम कोगे संरपच, मनोज कनाडिया संरपच, रामहेत सूय॔वंशी, राजेश सांवले, पवन शिवरा, अभिषेक वाकलीबाल, रघुनाथ सिंह लोहिया, विजय रावत, अनिल धुर्वे पटवारी, विकास सराठिया पटवारी, राजेश धानवे पटवारी, लक्ष्मीनारायण मंसौरे बाबू जी, शैलेश कचौली, लखन अंकेल, सुरेश चावरे, डॉ रंजीत पिपलोदे, रामकृष्ण दोहारे, डॉ राम मालवीय, सालकराम सिटोले पटवारी, सतीष लोदवाल,सुरेश नागले, जी पी कुल्हारे, सी एस मोगरे, हेमंत कचोली, मनोज सराठिया, नर्मदा प्रसाद खरे, सुखराम परतें, अमृत मेहदिया, अशोक पंवार, मुकेश चौहान, मोजीराम कडोले, सुरेश जरकोनिया,बलराम भास्कर, जगदीश कदम, रामनारायण चिरोले, रामभरोस मंसौरे, जितेन्द्र पंवार आदि