अतवास में सामाजिक एकता पर आधारित अजीमुश्शान जलसा 19 मार्च को
सत्तार ख़ान देवास,,9754744455
देवास जिले की सतवास तहसील मे अंतर्गत नगर अथवास में शांति और भाईचारे का संदेश देने के लिए समाज में सद्भावना के प्रचार प्रसार के उद्देश्य से आगामी 19 मार्च 2023 रविवार को शाम 7:00 बजे नगर अथवास में सामाजिक एकता पर अज़ीमुश्शान,, इजलासे आम,,, एक विशाल आमसभा जलसे का आयोजन किया गया है जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में मौलाना अब्दुल हमीद नोमानी साहब एवं स्वामी लक्ष्मी शंकराचार्य जी तशरीफ ला रहे हैं यह कार्यक्रम हिंदू मुस्लिम एकता और देश प्रेम की खुशबू से महकता हुआ कार्यक्रम आयोजित होगा इस कार्यक्रम के बाद देश प्रदेश में आपसी भाईचारा और सद्भावना की खुशबू महकेगी निश्चित ही यह कार्यक्रम एकता और भाईचारे की मिसाल साबित होगा कार्यक्रम आयोजन समिति ने क्षेत्र की जनता से उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है
“ह” से हिन्दू “म” से मुसलमान
ओर हम से सारा हिंदुस्तान!
सतवास:आज भागदौड़ की दुनिया में इंसान इतना व्यस्त हैं कि अपने धर्म की किताब का अध्ययन कम और सोशल मीडिया का अध्ययन ज्यादा करता है जबकि हर धर्म इंसानियत सिखाता है लेकिन आज इंसान इंसानियत के अच्छे काम करना तो चाहता है,लेकिन सिर्फ सोशल मीडिया के माध्यम से इसीलिए अतवास क्षेत्र के हिंदू मुस्लिम भाइयों के द्वारा नगर परिषद सतवास के अतवास में सामाजिक एकता के साथ इंसानियत को बढ़ावा देने और नई पीढ़ी को गंगा-जमुनी तहज़ीब और आपसी भाईचारा से रूबरू कराने के लिए एक शाम हिंदू-मुस्लिम एकता के नाम प्रोग्राम का आयोजन दिनांक 19 मार्च रविवार शाम 7:00 बजे,श्रीजी स्कूल के पास अतवास में किया जा रहा है!जिसमें मुख्य अतिथि स्वामी लक्ष्मी शंकराचार्य जी और मौलाना अब्दुल हमीद नोमानी साहब तशरीफ ला रहे हैं!प्रोग्राम के आयोजककर्ता ने बताया की हिंदू मुस्लिम एकता के ऐसे प्रोग्राम से आपसी भाईचारा और ज्यादा कायम होगा और आपसी गलतफहमियां दूर होगी क्योंकि धर्म कोई खराब नहीं होता,इंसान ही खराब होता है,और खराब इंसान का कोई धर्म नहीं होता है!इसलिए कहते हैं सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तानता हमारा!