प्रवीण प्रजापति होंगे खातेगांव के नए एसडीएम शुक्रवार को करेंगे पदभार ग्रहण
देवास सत्तार खान, 9754744455
देवास कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने विदिशा जिले से ट्रांसफर होकर आए संयुक्त कलेक्टर प्रवीण प्रजापति को , शिवानी तृतीया की जगह खातेगांव एसडीएम नियुक्त किया है
इसके पूर्व प्रजापति के पास विदिशा जिले के सिरोंज एसडीएम का दायित्व था 9 फरवरी को खातेगांव एसडीएम बनाई गई शिवानी तृतीया को देवास कलेक्टर कार्यालय में अटैच किया है प्रजापति शुक्रवार को पदभार ग्रहण करेंगे
Please follow and like us: