देवास। शासकीय माध्यमिक विद्यालय महाकाल कॉलोनी के कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों को भावभीनी विदाई दी गई। प्रधानाध्यापक महेश सोनी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वमित्र अवॉर्डी श्री सुदेश सांगते थे। अध्यक्षता नगर निगम स्वास्थ्य निरीक्षक हरेंद्र ठाकुर ने की। विशेष अतिथि श्री विजय चौधरी, श्री हेमेंद्र निगम श्री धर्मेश विजयवर्गीय, श्री शहनवाज खान थे। श्री सुदेश सांगते ने कहा कि कड़ी मेहनत से ही जीवन में सफलता मिलती है। श्री हरेंद्र ठाकुर ने कहा कि युवा पीढ़ी हमारे देश की उन्नति का आधार स्तंभ है। विद्यालय के श्रेष्ठ कार्य करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कक्षा आठवीं के सभी बच्चों के विद्यालय की ओर से उपहार भेंट किए गए। इस अवसर पर श्रीमती प्रियंका गौड़ सुश्री सूर्य बाला बघेल श्री राजेश चौहान श्री कमल सिंह तवर सुश्री मोहिनी शिंदे उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन बाल कैबिनेट के सदस्यों ने किया।
Please follow and like us: