मचवास में वन सुरक्षा को लेकर जन जागरूकता शिविर आयोजित

सत्तार ख़ान देवास,,
खातेगांव,,,, जिला कलेक्टर देवास के निर्देशानुसार एवं जिला वन मंडल अधिकारी पीएन मिश्रा एवं उप वन मंडल अधिकारी कन्नौद, एस एल यादव के मार्गदर्शन में देवास जिले के खातेगांव वन परीक्षेत्र अंतर्गत सब रेंज मचवास में वन सुरक्षा को लेकर जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विशेष अतिथि के रूप में खातेगांव एसडीएम शिवानी तरेटिया,जनपद पंचायत खातेगांव सीईओ अंकिता अलावा वन परीक्षेत्र अधिकारी खातेगांव वंदना ठाकुर द्वारा वन सुरक्षा के बताया गया कि वनों की सुरक्षा कैसे की जाए और अवैध अतिक्रमण एवं अवैध वन कटाई पर किस प्रकार अंकुश लगाया जाए इसी बात को लेकर आम जनता को जागरूक किया जाए गांव-गांव में बनाई गई वन समितियों को प्रशिक्षित किया जाए व उनकी नियमित बैठक की जाय, साथ ही आम जनता की समस्याएं सुनी जाए एवं उनका हल किया जाए कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि वनों को बचाने के लिए एवं अवैध वन कटाई वह अवैध अतिक्रमण को रोकने के लिए आमजन को आगे आना होगा क्यों की जंगल उन्ही के गांवों की भूमि से बना हे,जब आम जनता जागरूक होकर वन विभाग के अधिकारियों को सहयोग प्रदान करेंगे तब जाकर ही पूर्ण रूप से अवैध वन कटाई या अवैध अतिक्रमण पर पूर्णता अंकुश लगाया जा सकेगा इसी कड़ी में कार्यक्रम में संबोधित करते हुए उप वन मंडल अधिकारी कन्नौद एस एल यादव ने बताया कि वन विनाश या अवैध वन कटाई को रोकने के लिए वन समितियोंके साथ आमजन की भूमिका महत्वपूर्ण है यदि किसी को पता चले कि कहीं सामूहिक रूप से लोग जंगल में घुस कर अवैध कटाई करने वाले हैं या कर रहे है तो तत्काल वन विभाग के अधिकारियों को आपके द्वारा सूचना दी जानी चाहिए ताकि अवेध कटाई और वन विनाश को रोका जा सके साथ ही वन अधिकार के संबंध में बताया की 13 दिसंबर 2005 तक जो लोग वन भूमि पर काबिज थे उनको ही वन अधिकार मिलेंगे जो लगभग सभी लोगो को मिल चुके हे अब लोग गलत जानकारी या किसी के बहकावे में आकर लोग जंगल में कटाई न करे साथ ही अधिनस्थों को निर्देश दिए गए कि गांव-गांव में बनी हुई वन समितियों को सक्रिय किया जाए वन समितियों में जो अध्यक्ष या पदाधिकारी निष्क्रिय हैं उनकी जगह पर शिक्षित और जागरूक लोगों को पद पर आकर वन विभाग का सहयोग करना चाहिए ताकि वनों को बचाया जा सके और इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम गांव-गांव में आयोजित कर वनों के प्रति आम जनता को जिम्मेदारी से अवगत कराया जाकर वन सुरक्षा में जनभागीदारी को बढ़ाया जाएगा! इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संतोष काकड़िया,, ग्राम पंचायत मतवास के सरपंच संतोष साहू,, डिप्टी रेंजर साधु सिंह चौहान डिप्टी रेंजर मान सिंह गौड़ डिप्टी रेंजर सुगर सिंह राजपूत,रेंजर डी, एस, सिसोदिया,,, रेंजर शैलेंद्र सोलंकी पर्यावरण प्रेमी देवी नारायण मीणा सहित वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी और जनप्रतिनिधियों और पत्रकारों सहित भारी संख्या में आमजन मौजूद रहे

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow by Email
WhatsApp
error: Content is protected !!