हरणगांव पुलिस थाने पर किया हमला,, लाठी-डंडों से तोड़ फोड़ के साथ किया पथराव पुलिसकर्मी के की झूमा झटकी।
सत्तार खान देवास,,9754744455
देवास जिले के हरणगांव में अब आरोपियों सामने पुलिस भी सुरक्षित नहीं है उग्रवादियों की तरह कुछ लोगों ने थाने पर जाकर किया पथराव वा झूमा झटकी
हरणगांव पुलिस के अनुसार थाना प्रभारी अरविंद सिंह भदौरिया ने बताया कि हमने आरोपी अभिषेक मीणा के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी अभिषेक मीणा को अभिरक्षा में रखा था इसी दौरान करीब 10:30 बजे रात को फरियादी पीड़िता के पति व उसके कुछ साथियों ने पत्थर लाठी-डंडे लेकर हरणगांव थाने के सामने आए और चिल्ला चोट करके बोले कि मुलजिम को बाहर निकालो हम अभी उसे खत्म कर देंगे कानून उसे सजा नहीं देगा उसे सजा हम देंगे अगर पुलिस बीच में आए तो हम पुलिस को भी मारेंगे इसी दौरान थाना हरणगांव पर हवालात नहीं होने से सुरक्षा की दृष्टि से आरोपी अभिषेक मीणा को पुलिस बल के साथ खातेगांव रवाना करने लगे उसी समय सभी उग्रवादी पुलिस वाहन के सामने खड़े हो गए और वाहन को घेर कर रोक लिया उसके बाद उग्रवादियों ने आरोपी अभिषेक मीना को गाड़ी से हाथ पकड़कर खींचने लगे यह देखकर पुलिस टीम ने अभिषेक मीणा को बचाने का प्रयास किया उग्रवादियों ने पुलिस के साथ ही मारपीट शुरू कर दी बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस आरोपी अभिषेक मीणा को खातेगांव के लिए रवाना किया गया। इसके बाद सभी आरोपियों ने थाने पर पथराव कर शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के साथ पुलिस बल पर पथराव करने लगे तभी अपनी जान बचाने के लिए थाने के सभी पुलिसकर्मी पुलिस थाने के अंदर होकर गेट बंद किया तो थाने के दरवाजे को उग्रवादियों ने लाठी-डंडे पत्थर से तोड़ने लगे थाने के ऊपर लगा बलफ तोड़ दिया उक्त घटना में पुलिस जवानों को चोट भी आई है
आपको बता दें कि हरणगांव पुलिस थाने पर। आक्रोशित आरोपियों द्वारा इस प्रकार का हमला किया जाना चंबल के डाकू की मानसिकता से कम नहीं है,,, गौर तलब है कि यदि क्षेत्र में ऐसा ही आतंक चलता रहा और पुलिस से मारपीट कर आरोपी बबेखौफ और खुले घूमते रहेंगे और पुलिस को धमकियां देते रहें है,,, अब सवाल यह है कि जब पुलिस ही सुरक्षित नहीं है तो फिर आम जनता का क्या होगा हालांकि एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि थाने पर पथराव करने,, पुलिस के साथ मारपीट करने वाले और शासकीय संपत्ति कौन नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत सख्ती के साथ रासुका की कार्रवाई भी की जाएगी,,, पुलिस पर हुए हमले के बाद जनता में भी भय का माहौल देखा गया,,अब देखना यह होगा कि क्या पुलिस इन आरोपियों खिलाफ क्या कोई कठोर कार्रवाई कर पाएगी