खेत पर काम कर रहे किशोर पर अचानक तेंदुए ने किया
देवास ,,सत्तार ख़ान,,9754744455
बागली रेंज के ग्राम पादरिया निवासी युवक सूरज पिता रामू पर रविवार दोपहर को तेंदुए ने हमला कर दिया जिसमें यह घायल हो गया सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और युवक को शासकीय अस्पताल बागली ले गए जहां पर उसका प्राथमिक उपचार किया गया रेंजर गजानंद बिरला ने बताया कि युवक अपने खेत पर काम कर रहा था उसी दौरान अचानक तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया सूचना मिलने पर विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर तत्काल युवक का उपचार कराया गया साथ ही टीम द्वारा उक्त तेंदुए को जंगल की ओर भगाया गया वहीं लगातार क्षेत्र की निगरानी की जा रही है साथ ही क्षेत्र के लोगों को भी सूचित किया गया है कि बेवजह जंगल की ओर ना जाएं एवं रात में भी जंगल की और ना जाएं
Please follow and like us: