*कन्नौद-सतवास की मेव कमेटी के द्वारा मेवात से आए मेहमानों का किया गया जोरदार इस्तकबाल
प्रोग्रामम में आए साहुन मोहम्मद साहब का 40गांव (छोटी मेवात)की कमेटी मेव सोशल वेलफेयर एक्टिविटीज की टीम के अलावा अलग-अलग गांव के साथियों के द्वारा जोरदार इस्तकबाल किया गया!साहुन मोहम्मद काटपुरी,महासचिव क़ौमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ राजस्थान प्रदेश एंव राष्ट्रीय संगठन सचिव है जिन्हें जिला कलेक्टर महोदय भरतपुर एव श्री विश्वेंद्र सिंह महाराज भरतपुर केबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार द्वारा 26 जनवरी 2023 को उर्दू भाषा के विकास के लिए सम्मानित किया गया!इस मौके पर मेव कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट रमजान खान,आरिफ खान खिलोरिया,इकबाल खान बनारसी,सईद खान बनारसी,आशिक नदीवाले,इकबाल खान ठेकेदार अंबाडा,नूरखा बनारसी,अनवर खान,सादिक खान,मंजूर खान सेसनिया उपस्थित हुए!और कन्नौद-सतवास क्षेत्र के 40गांव की छोटी मेवात पर विस्तार से चर्चा की!