अमेली में विकास यात्रा का मुस्लिम समुदाय द्वारा किया गया भव्य स्वागत सम्मान
सत्तार ख़ान देवास,, 9754744455
5 फरवरी से मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार की विकास यात्रा चल रही है इसी कड़ी में देवास जिले के खातेगांव तहसील अंतर्गत विकास यात्रा अमेली पहुंची जहां अल्पसंख्या समुदाय ने गर्म जोश के साथ किया इस्तकबाल। खातेगांव:-प्रदेश शासन की चल रही विकास यात्रा सोमवार को शाम 7 बजे ग्राम पंचायत अमेली पुहचने पर मदरसा के बच्चो एव उलमाओ द्वारा पुष्प वर्सा की क्षेत्रीय विधायक पंडित आशीष शर्मा द्वारा सभा स्थल पर विकास कार्य पानी की टंकी 42 लाख कालोनी की मस्जिद सी.सी रोड 80 हजार का भूमि पूजन किया इस अवसर पर समाज सेवी डॉ.अकबर खान अमेली वाले ने कब्रिस्तान की वाल बाउंड्री अमेली से देवला रोड अमेली से सुलगांव रोड आदिवासी सामुदायिक भवन एव खेल ग्राउंड 2 एकड़ जमीन एव बुखंड आवास पत्ते की मांग रखी जिस पर विधायक महोदय ने संबादिद अधिकारियों को प्रकालन बनाने के मंच से निर्देश दिए इस अवसर पर प्रशासन के समस्त विभाग के अधिकारी एव कर्मचारी गण उपस्थित थे भाजपा के समस्त अध्यक्ष उपस्थित थे सरपंच हाजी कब्बास खान उपसरपंच मेहमूद खान पंच गण राजपाल धुर्वे आशिक ठेकेदार पंचायत सचिव रोजगार सहायक आगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि ने विधायक महोदय का पुष्प मालाओं से इस्तकबाल किया कार्यक्रम का संचालक पूर्व जनपद सदस्य जगदीश मीना एव आभारवरिष्ठ पंच समाज सेवी डॉ.अकबर खान अमेली वाले ने व्यक्त किया