विकास यात्रा के दौरान शासकीय स्कूलों में दानदाताओं द्वारा स्मार्ट टीवी भेंट की गई

सत्तार खान देवास, 9754744455

देवास जिले के खातेगांव क्षेत्र में 15फरवरी 2023 को विकास यात्रा के दौरान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरणगांव को श्रीमती अंकिता राहुल यादव सी, ई, ओ जनपद पंचायत खातेगांव के द्वारा एवं माध्यमिक विद्यालय हरणगांव को श्रीमती रावी रवि अग्रवाल सरपंच ग्राम पंचायत हरणगांव द्वारा एवम माध्यमिक विद्यालय पलासी को उसी शाला के शिक्षको द्वारा एवम प्राथमिक विद्यालय पाचापुरा को पलासी के सरपंच द्वारा एवम प्राथमिक विद्यालय चंदपुरा को श्री कमलेश विश्वकर्मा द्वारा स्मार्ट टीवी परदान की गई सभी को विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवम बीआरसी खातेगांव तथा समस्त शिक्षा विभाग की ओर से सभी दान दाताओ को धन्यवाद बधाई आभार। इसी प्रकार
विकासखंड खातेगांव अंतर्गत
विकास यात्रा मै (मेरा स्कूल स्मार्ट स्कूल) हेतु दानदाताओं के द्वारा स्मार्ट टीवी दान में दी गई।

1श्री मनीष जी यादव प्राचार्य कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खातेगांव द्वारा शासकीय प्राथमिक विद्यालय सोम गांव मैं स्मार्ट टीवी भेंट की गई।
2 श्री हरि ओम पुरोहित, प्रहलाद इवने, महेश वर्मा, राजेंद्र गिरी गोस्वामी (सभी शिक्षक) द्वारा प्राथमिक विद्यालय बरवई मै स्मार्ट टीवी भेंट की गई।
3 श्री बलराम पटेल समाजसेवी द्वारा शासकीय माध्यमिक विद्यालय बरवई में स्मार्ट टीवी भेंट की गई
4 श्री पवन जी जनप्रतिनिधि द्वारा प्राथमिक विद्यालय मालसगोदा मै स्मार्ट टीवी भेंट की गई ।
5 श्री मनोज पटेल उपसरपंच द्वारा प्राथमिक विद्यालय उमरिया में स्मार्ट टीवी भेंट की गई।
6 श्री नर्मदा प्रसाद मालवीय सरपंच प्रतिनिधि द्वारा माध्यमिक विद्यालय कांचीपुरा मै स्मार्ट टीवी भेंट की गई।
7 श्री नरेंद्र जोशी एवं नरेंद्र शर्मा अतिथि शिक्षक द्वारा प्राथमिक विद्यालय सिराल्या रेवातीर में स्मार्ट टीवी भेंट की गई।
8 श्री लोकेश कीर जनपद सदस्य मेलपिपल्या द्वारा प्राथमिक विद्यालय कोट खेड़ी में स्मार्ट टीवी भेंट की गई।
9 श्री विकास धनगर समाज सेवी द्वारा शासकीय प्राथमिक विद्यालय कणा बुजुर्ग मै स्मार्ट टीवी भेंट की गई ।
10 L&T कंपनी के द्वारा शासकीय माध्यमिक विद्यालय उमरिया में वाटर कूलर भेंट किया गया। इस अवसर पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री किशन उईके सहायक बीईओ मनोज उपाध्याय एवं बीआरसी कैलाश सिंह ठाकुर जन शिक्षक अनवर खान एवं जन शिक्षक मोहन बारवाल द्वारा
सभी दानदाताओं को आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow by Email
WhatsApp
error: Content is protected !!