सत्तार खान, देवास 9754744455
शुभम कान्वेंट स्कूल नसरुल्लागंज मैं हुआ प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का सम्मान
साल भर की गतिविधियों को देखते हुए शुभम कॉन्वेंट के छात्र-छात्राए जो कि कई गतिविधियों में पारंगत थे ।उनको सम्मानित कर बच्चों का हौसला अफजाई किया । कई विधाओं में जैसे खेलकूद, पढ़ाई, सांस्कृतिक गतिविधियां एवं रोचक जानकारी रखने वाले आदि छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। इसी क्रम में कई फिल्मों टीवी ऐड एवं नाटकों में काम करने वाले अर्सलान खान कक्षा 9वी एवं सोफिया खान कक्षा छठवीं को भी सम्मानित किया। इन दोनों छात्र छात्राओं ने निर्वाचन शाखा के फिल्मी ऐड एवं चक्रव्यूह, सत्याग्रह,गांधी v/s गोडसे, जैसी कई फिल्मों में काम किया है। अभी तक इन छात्रों को खजुराहो फिल्म फेस्टिवल एवं एंपा अवार्ड से भी सम्मानित हो चुके हैं । नगर के गौरव प्राप्त छात्र छात्राओं को शुभम कान्वेंट स्कूल में सम्मानित कर उन्हें उत्साहित किया है। एवं उनकी आगामी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है।