खातेगांव में विकासखंड स्तरीय TLM मेले का हुआ आयोजन

सत्तार खान देवास ~9754744455

देवास जिले के खातेगांव में 20 जनवरी शुक्रवार को ब्लॉक स्तरीय TLM मेले का आयोजन श्री कैलाश सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में जनपद शिक्षा केंद्र खातेगांव पर किया गया जिसमें सभी 9 जन शिक्षा केंद्र से चयनित टी एल एम के साथ शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित हुए और विकासखंड स्तरीय TLM मेले में विषय हिंदी गणित सामाजिक विज्ञान पर्यावरण एवं विज्ञान और अंग्रेजी विषय के टी एल एम लेकर उपस्थित हुए जिसमें प्रत्येक विषय से प्रथम व द्वितीय हिंदी के दो अंग्रेजी के दो गणित के दो विज्ञान के और दो TLM सामाजिक विज्ञान के देवास जिले में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए चयनित किए गए जिनको अपना प्रदर्शन दिनांक 23/01/ 2023 दिन सोमवार को जिले में सभी विकास खंडों के साथ खातेगांव विकास खंड का प्रतिनिधित्व करना है विकासखंड स्तरीय टी एल एम मेले में मुख्य अतिथि सारिका नंदू चौधरी एवम् विशेष अतिथि संगीता सुनील यादव सावित्री शैलेश यादव एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक कैलाश सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में कार्यक्रम की शुरुआत की गई सारिका नरेंद्र चौधरी द्वारा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया इस अवसर पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्रीकिशन उइके बीआरसीसी कैलाश सिंह ठाकुर bac गंगाप्रसाद मालवीय हरिप्रसाद लोचकर एवं जन शिक्षक अनवर खान , हयात खान राजीव बहोंरे , मोहन यादव अशोक गंगराड़े ,गजानंद यादव , अशोक भास्कर, बनवारी पंचोली, गोविंद प्रसाद चौबे, मोहनलाल बारवाल, मनीष जायसवाल मूलचंद बसोदिया राजकुमार पुरोहित सुरेश चंद्र शर्मा नारायण तिवारी एवं साथ ही अतिथि गण के रूप में संपत कुमार लड्ढा मनीष यादव मनोज शर्मा जगदीश निशोद , समावेश से शाकिर खान शिव पांवार एवं विकास खंड से पधारे सभी शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ आभार BAC हरीप्रसाद लोचकर ने माना।

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow by Email
WhatsApp
error: Content is protected !!