अभ्यारण खिवनी द्वारा पालतू पशुओं को बीमारियों से बचाने, टीकाकरण कैंप का किया जा रहा आयोज

सत्तार खान सैयद देवास,,9754744455

वन संरक्षक देवास श्री पी एन मिश्रा के मार्गदर्शन में वन्य प्राणी अभ्यारण्य खिवनी से लगे ग्रामीण क्षेत्र में पालतू पशुओं को –काला ज्वर, गला घोटू एवं खुरपका मुंह पका बीमारियों से बचाव हेतु टीकाकरण कैंप का आयोजन किया जा रहा है!
टीकाकरण का मुख्य उद्देश्य अभ्यारण के आस पास 2-3 किमी की परिधि में फैले गांव जिनके पशु चराई हेतु अभ्यारण के जंगल पर निर्भर है के पालतू पशुओं को टीकाकरण कर बीमारियों से सुरक्षित करना है ताकि पालतू पशुओं की बीमारियों वन्य प्राणियों में ना फैले!
अधीक्षक खिवनी राजेश मंडावलिया द्वारा बताया गया कि अभ्यारण के आस पास ग्रामीण क्षेत्र के पालतू पशु चराई के लिए अभ्यारण के जंगल में प्रवेश करते हैं जिसके कारण वन्य प्राणियों में भी पालतू पशुओं की बीमारी फैलने का डर बना रहता है! इन क्षेत्रों में टीकाकरण होने से पालतू पशुओं के साथ साथ वन्य प्राणी भी सुरक्षित रहते हैं!
3-4 हजार पशुओं का होगा टीकाकरण – पालतू पशुओं के टीकाकरण अभियान के तहत कन्नौद एवं खातेगांव तहसील के ग्राम- भिलाई, ओंकारा, सातल, कोलारी, नंदादाई, कंकरदी, कालीबाई, रिची खो, पटरानी एवं नीवारदी आदि ग्राम में पशुओं का टीकाकरण पशुपालन विभाग के सहयोग से किया जा रहा है !
बिना टीकाकरण कराए पालतू पशुओं के अभ्यारण क्षेत्र में प्रवेश पर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत होगी कार्यवाही – कैंप एवं ग्रामीण क्षेत्र में प्रचार प्रसार के के माध्यम से वन विभाग द्वारा समस्त ग्रामवासीयो को सूचित किया गया है कि अपने पालतू पशुओं को बढ़ चड़ कर टीकाकरण अभियान के तहत बीमारियों से बचाव का टीका लगवाए तथा बिना टीकाकरण के पशु अभ्यारण क्षेत्र में चराई करते पाए जाने पर पशु मालिक पर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी!
टीकाकरण कैंप के शुभारंभ के दौरान
वन परिक्षेत्र अधिकारी खिवनी श्री भीम सिंह सिसौदिया, स्थानीय जन प्रतिनिधियों
सरपंच ग्राम पंचायत ओंकारा श्री भूपेन्द्र जी सेंधव, श्री दिनेश जी दुबे सरपंच कंकरदी, श्री गंगा राम मालवीय सरपंच भिलाई एवं जनपद सदस्य श्री मुकेश जी उइके, श्री मुकेश जी जाट, श्री विक्रम पटेल
पशु पालन विभाग से डॉक्टर विकास, दीपक जोशी गो सेवक,
वन विभाग से आर सी चौहान उप वन क्षेत्रपाल, पी के सास्ता वन पाल, प्रेम भिलाला, बजरंग चौहान, पंकज सरोलिया, राजकुमार मालवीय, सतीश नरवरिया, के के वर्मा आदि उपस्थित रहे!

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow by Email
WhatsApp
error: Content is protected !!