नववर्ष के अवसर पर बच्चों को बाजार की अवधारणा समझने के उद्देश्य से विद्यालय में बाल मेले का आयोजित किया
सत्तार खान देवास,~975474455
शासकीय विद्यालय बछखाल में विशाल बाल मेले का शुभारंभ
ग्राम से प्रथम वरिष्ठ नागरिक के रूप मे श्रीमती गीता लक्ष्मण जी मालवीय ( सरपंच) और वरिष्ठ समाजसेवी के रूप मे लक्ष्मीनारायण जी गोरा,सुनील चोपडा,जगदीश घुड़िया,हेमराज , कलिराना,तुलसीराम जी गुर्जर, महेश गुर्जर, प्रवीण डूडी ने मिलकर फीता काटकर बाल मेले का शुभारम्भ किया। मुख्य अतिथि शिक्षा विभाग से जनशिक्षक राजीव बहोरे, राजकुमार , पुरोहित थे। विद्यालय के प्रधानाचार्य कमल किशोर नागर बताते हैं कि बच्चों को बाजार में मोल भाव के क्षेत्र में आत्म् निर्भर बनाने के उद्देश्य से इस मेले का आयोजन किया गया है।
शिक्षक अशोक टांडा,पदमसिंह कुशवाह,जमनालाल चौहान, अतिथि शिक्षक रीना शर्मा,प्रिया तोमर,राजकुमार मालवीय के मार्गदर्शन में बच्चों द्वारा स्कूल के प्रांगण में सजावट कर विभिन्न प्रकार की खाद्यान्न सामग्री के स्टाल लगाए गए है।
बाल मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम, शैक्षणिक गतिविधि व सामग्री आदि के भी स्टाल लगाए है। पालक व समुदाय बाल मेला देख प्रभावित हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में कैलाश गुर्जर, विजय कुशवाह, आरती मिश्रा मे आदि शिक्षक मेले मे शामिल हुए। बाल मेले में शिक्षा दीदी मंजु गुर्जर, शाला प्रबंधन समिति से मुकेश प्रजापति, एकलव्य से गजानंद यादव, समावेश से योगेश मालवीय व गांव के पालक सम्मिलित हुए।