हरणगांव पुलिस ने रेत के अवैध परिवहन कर रहे तीन ट्रैक्टर ट्राली जप्त कर चालक को किया गिरफ्तार
सत्तार खान देवास 9754744455
देवास, रेत का अवैध परिवहन कर रहे तीन ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस ने शुक्रवार देर रात जब तक किया तीनों चालकों को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया
हरणगांव थाना प्रभारी अरविंद भदौरिया ने बताया कि शुक्रवार रात में बल के साथ देहात भ्रमण पर था इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर गांव सिरोलिया की ओर से आ रही ट्रैक्टर ट्राली एमपी~ 37 एसी 5358 और एमपी~ 47 एड़ी 0724 रेत का अवैध परिवहन करते हुए पाए गए चालक महिपाल पिता मंगू सिंह राजपूत उम्र 37 वर्ष निवासी रानीपुरा थाना नसरुल्लागंज जिला सीहोर एवं संतोष पिता रामभरोस गोंड उम्र 35 वर्ष निवासी धमाली पुरा थाना खातेगांव जिला देवास को गिरफ्तार किया इसी तरह पुलिस ने सिर आलिया के पास ट्रैक्टर ट्राली एमपी 41 एसी 3426 को जप्त कर चालक राजमल पिता रघुनाथ कर्मा निवासी थूरिया को गिरफ्तार कर लिया है