नि:शुल्क धुवा रहित उन्नत चूल्हे वितरण किए गए

मनावर फिरोज़ खान

उदयन्श ग्रामीण समाज सेवा समिति एव्ं आरान्श एग्रोटेक वित्त पोषित EKI की ओर से धार जिले की मनावर तहसील के ग्रामीण क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए निः शुल्क धुआ रहित उन्नंत चूल्हा वितरण किया गया I
उदयन्श संस्था द्वारा तथा जन प्रतिनिधियोँ, का सहयोग लेकर यह कार्य किया जा रहा है।
उदयन्श संस्था प्रमुख राकेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम द्वारा जंगल संरक्षण का प्रयास है तथा साथ ही माहिलाओं के स्वास्थ्य मे भी सुधार होगा। धार जिला
आदिवासी क्षेत्र होने से यहाँ बहुतायत मे रसोई के लिए चूल्हों में लकड़ी का उपयोग होता है।
उदयंश संस्था का प्रयास है कि निशुल्क चूल्हा प्रदाय कर पर्यावरण तथा क्षेत्र मे महिलाओं के स्वास्थ्य मे सुधार लाया जाए।
श्री यादव द्वारा बताया गया कि वर्तमान मे जिले मे एक लाख धुँआ रहित चूल्हा वितरण किया जाना है। आवश्यकता अनुसार इसे और बढ़ाया जाएगा।
इस क्रम मे अभी मनावर तहसील के आस पास के २० ग्रामो में यह कार्य किया जा रहा है I
यह धुँआ रहित चूल्हा प्लास्टिक एव्ं गोबर के उपले का उपयोग किये बिना जलाने पर ही उचित तरीके से लाभ देगा। इसे पानी से नहीं धोना चाहिए तथा इसकी आंतरिक संरचना को हानि नहीं पहुंचे ऐसा प्रयास करना चाहिए। इस कार्य में संस्था के विनोद यादव, चन्दन पांडे तथा ग्राम के समाज सेवी उपस्थित थे I

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow by Email
WhatsApp
error: Content is protected !!