खातेगांव सूने मकानों में चोरों ने बोला धावा 5 लाख से अधिक की नागदीवा रकम पर किया हाथ साफ
सत्तार खान सैयद देवास,9754744455
ातेगांव में चोरों का धावा: कई मकानों को बनाया निशाना, 5 लाख से अधिक की नकदी-जेवर पर हाथ साफ
-खातेगांव के पटवारी मोहल्ला में वारदातों से सनसनी, अधिकांश मकान सूने
देवास. जिले के खातेगांव के पटवारी मोहल्ला व कुछ अन्य जगह चोरों ने धावा बोला और आधा दर्जन से अधिक मकानों को निशाना बनाते हुए 5 लाख रुपए से अधिक की नकदी व जेवरों पर हाथ साफ कर दिया। इनमें से अधिकांश मकान सूने थे, जैसे-जैसे परिवारजन वापस लौटे, वैसे-वैसे पुलिस के पास शिकायतें पहुंचती गई। पुलिस ने कई मामलों में नकबजनी के प्रकरण धारा 457, 380 के तहत दर्ज किए हैं। कुल मिलाकर पांच लाख रुपए से अधिक की चोरी की जानकारी फिलहाल सामने आई है। परिवार अलग-अलग कारणों के चलते इंदौर, भोपाल आदि जगहों पर गए हुए थे। अधिकांश वारदातें 22 दिसंबर रात को हुई हैं।
फिलहाल इन चार मामलों में दर्ज हुए केस
जबकि एक ही रात में प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी अनुसार पटवारी मोहल्ले के छह घरों में और एक घर से मोटरसाइकिल गायब होने की जानकारी सामने आ रही है