वन विभाग ने फिर पकड़ी सागोन की बड़ी चोरी
22 नग सागोन की सिल्लीयां बरामद
जप्त की गई लकड़ी की कीमत 1लाख रुपए से अधिक
इमारती लकड़ी के साथ पांच मोटरसाइकिल भी हुई जप्त
सागौन तस्करों ने वन कर्मियों पर किया पथराव
लटेरी विदिशा- SATTAR KHAN-9754744455
वन परीक्षेत्र लटेरी उत्तर एवं दक्षिण वन क्षेत्र में अवैध कटाई रोकने हेतु मुख्य वन संरक्षक श्री राजेश खरे वन वृत्त भोपाल एवं वन मंडल अधिकारी श्री ओंकार सिंह मर्सकोले सामान वन मंडल विदिशा एवं उप वन मंडल अधिकारी सिरोंज श्री सौरभ काबरा के मार्गदर्शन में कर्मचारियों द्वारा क्षेत्र का सघन गश्त क्षेत्राधिकारी उत्तर एवं दक्षिण रेंज द्वारा किया जा रहा है !
गत रात्रि मुखबिर की सूचना मिली की टोंका तिलॉनी छेत्र से लकड़ी तस्करों द्वारा मोटरसाइकिल पर अनेकों मोटरसाइकिल पर सागोन की इमारती लकड़ीया चुराकर ले जाने की सूचना प्राप्त हुई है!
सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए वन परीक्षेत्र अधिकारी दक्षिण श्री रविंद्र पाटीदार के नेतृत्व में स्टाफ एवं ससस्त्र पुलिस बल सहित उत्तर रेंज स्टाफ राजगढ़ जिले के ब्यावरा वन स्टाफ सुठालिया वन स्टाफ आदि को सूचना दी गई ,,
एवं लकड़ी तस्करों के निकलकर जाने के मार्गों के विषय में जानकारी ली गई!
जिसमें पता चला कि सुठालिया के पास से बीनागंज जाने वाले रास्ते पर से अधिकांश लकड़ी तस्कर लकड़ी तस्करों की 40 से 50 मोटर साइकिल सदा निकलती हैं,!
जिसको लेकर सभी वन विभाग एवं सशस्त्र बल के जवानों द्वारा नलखेड़ा के पास गोपनीय रूप से घेराबंदी कर इमारती लकड़ी तसकरो को पकड़ने के लिए प्रबंध किया गया !
जहां रात्रि 3 बजे कुछ मोटरसाइकिल को आते देख जिन पर लकड़ी बंधी हुई थी,, वन विभाग द्वारा रोकने की कोशिश की गई !
जिस को देखकर लकड़ी तस्कर मोटरसाइकिल छोड़कर अंधेरे का लाभ उठाकर दूर भाग गए !
एवं अन्य गाड़ियां वहां से नहीं निकली!
जिस जगह पर घेराबंदी की गई थी वहां लकड़ी तस्करों द्वारा 5 मोटरसाइकिल पर 22 नग सागौन की इमारती लकड़ी मय मोटरसाइकिल के फेंक दी गई थी ,,
जिसको जप्त करने की कार्रवाई के दौरान जंगल तस्करों द्वारा पथराव वन विभाग के कर्मचारियों पर किया गया,, जिसमें दो से तीन कर्मचारी घायल भी हुए!
किंतु विभागीय बल अधिक होने के कारण लकड़ी तस्कर भाग गए !
जहां से मोटर साइकिल ओर इमारती लकड़ी को जप्त कर वन विभाग दक्षिण लाया गया जहां अपराध प्रकरण क्रमांक 204 / 75 दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश जारी है !
जप्त लकड़ी की कीमत लगभग एक लाख से अधिक बताई जा रही है!
जबकि जप्त लकड़ी सवा घन मीटर के आसपास बताई जा रही है!
तस्करों से जप्त की गई लकड़ी की इस कार्यवाही में अहम भूमिका दक्षिण रेंजर रविंद्र पाटीदार उत्तर रेंजर अर्जुन सिंह कुशवाह वनपाल प्रकाश शर्मा वनपाल तेज प्रताप सिंह शर्मा वनपाल निर्मल कुमार निर्मल कुमार अहिरवार वनपाल चौकी प्रभारी कोटरा मुंशी लाल भील वनपाल राकेश कुमार अहिरवार एवं समस्त वनरक्षक जितेन शर्मा वनरक्षक मनोज मिश्रा राजधर सिंह, अहिरवार पुष्पेंद्र सिंह डामोर ,जीवन सिंह सिंगर, अर्जुन सिंह मीणा, वनरक्षक दशरथ सिंह भील, पर्वत सिंह भील, अमित कटारिया, लाखन सिंह मीणा, कमर मियां, राकेश कुमार भील, स्थाई कर्मी अशफाक अली, अफजल खान, गगनेश्वर भार्गव स्थाई कर्मी, आदि का अहम योगदान रहा !