सत्तार खान सैयद
खातेगांव ,9754744455
पवन काला भाजपा सांस्कृतिक व कला प्रकोष्ठ के जिला कार्यकारिणी सदस्य बने
खातेगाँव । सांस्कृतिक गतिविधियों मे सतत सक्रिय नगर के उर्जावान भाजपा नेता पवन काला को भाजपा सांस्कृतिक एवं कला प्रकोष्ठ का जिला कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया, उक्त मनोनयन भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वी डी शर्मा व प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रदीप नायक के निर्देशानुसार भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल की सहमति से प्रकोष्ठ के जिला संयोजक कुंवर अजयसिंह चौहान ने की है, श्री काला के उक्त मनोनयन पर क्षैत्र के भाजपाईयों में अपार हर्ष व्याप्त है।। साथ ही ईस्ट मित्रों ने बधाई दी है
Please follow and like us: