हरणगांव थाना क्षेत्र में चार लोगों को लगा करंट दो की मौके पर ही मौत,,, जबकि दो की जान बचा ली गई
सत्तार खान सैयद देवास,,9754744455
पुलिस थाना हरणगांव के ग्राम ओंकारा (टांडा) का मामला
हरणगांव पुलिस थाने के ग्राम ओक्कारा टांडा में बुधवार रात एक किसान के खेत में चार लोगों को करंट लगा इसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोगों को समय पर अस्पताल पहुंचाने से उनकी जान बच गई
थाना प्रभारी अरविंद भदौरिया ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार रात करीब 1:00 बजे ग्राम कोटवार कैलाश पिता मंदरुप मालवीय के पास ग्राम नंदाडाई के नानू गोंड ने फोन लगाकर कहा कि विक्रम पटेल निवासी ओमकारा के खेत में कुछ लोगों को करंट लग गया है तब गांव चौकीदार मौके पर पहुंचा तो देखा कि विक्रम के चने के खेत में 4 लोग जमीन पर पड़े हैं उनमें से रोहित पिता रामअवतार वीके उम्र 25 वर्ष निवासी नंदा डाई व अशोक उर्फ भूरा पिता भागवत बंजारा उम्र 28 वर्ष निवासी टांडा की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि मानसिंह नायक व भूरा दरबार की सांसे चल रही थी जिन्हें तत्काल शासकीय अस्पताल कन्नौद पहुंचाया गया इससे उसकी जान बच गई वहीं मृतकों का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है तथा हरण गांव पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है