सत्तार खान सैयद,देवास ,,9754744455
वन परीक्षेत्र अधिकारी खातेगांव सुश्री वंदना ठाकुर के निर्देशन में गठित विशेष बिट निरीक्षण लिंगा पानी कक्ष क्रमांक 229 में वन भ्रमण के दौरान अवैध कटाई के12 ठूठ पाए गए जिसका घनमीटर1.650एवम कीमत 51150हे, मौके पर आरोपी राकेश पिता प्रहलाद कोरकू निवासी लिंगा पानी को मौके पर सागोन पेड़ काटते हुए एवं बेल से जुताई करते हुए पकड़ा गया आरोपी से पूछताछ पर उसने सागोन पेड़ काटना एवम जुताई करना स्वीकार किया,आरोपी से हल बैल कुल्हाड़ी जप्त कर प्रकरण क्रमांक489/08/21/12/2022 भारतीय वन अधिनियम 1927, जैव विविधता अधिनियम 2002एवम लोक संपत्ति विरूपण निरोधक अधिनियम 1984 के तहत पंजीबद्ध कर आरोपी को दिनांक 22:12 2022 को माननीय न्यायालय प्रथम श्रेणी खातेगांव में प्रस्तुत किया गया ,जहा से उसे जमानत देदी गई ! जब्ती कार्रवाई में श्री तने कुलश्रेष्ठ परिक्षेत्र सहायक मच वास डिप्टीरेंजर श्री शुगर सिंहराजपूत , श्री साधु सिंह चौहान ,वन रक्ष, श्री सोहन लाल परमार ,
श्री सत्यनारायण बछानिया का विशेष सहयोग रहा