मनावर = प्रेस क्लब मनावर द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 11 दिसम्बर रविवार को नगर के मेला मैदान स्थित विक्रम सामुदायिक मांगलिक भवन में विधानसभा स्तरीय विशाल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन प्रातः 10 से शाम 4 बजे तक प्रेस क्लब के तत्वाधान में रखा गया है। प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल जैन ने बताया कि शिविर के माध्यम से महिला,पुरुष, बच्चों की सभी बिमारी का उपचार विशेषज्ञो डाँक्टरों की टिम द्वारा किया जायेगा।स्वास्थ शिविर में दृष्टि नेत्रालय दाहोद के नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा आँखों की जांच करेगे वही इन्दौर के इंडेक्स हॉस्पिटल के कई प्रसिद्ध चिकित्सक मरीजों का चेकअप कर उपचार करेंगे।शिविर आने वाले मरीजो को निःशुल्क मेडिशन भी दी जाएगी,शिविर में माध्यम से गंभीर बिमारी के मरीजों का उपचार सरकार की आयुष्मान कार्ड योजना के तहत भी उपचार किया जायेगा।प्रेस क्लब के योगेश जख्मी ने बताया कि स्वास्थ शिविर में 30 डाँक्टरों की टिम अपनी से सेवाऍं देगी जिसमें मुख्य रुप से इन बिमारीयों की जांच होगी जिसमें अपेंडिक्स, हर्निया, पेशाब नली में पथरी, फेफड़ों में पानी भरना, बवासीर, पाइल्स, कटे हुए होठों एवं तालु की सर्जरी, नाक का ऑपरेशन ऑपरेशन, टांसिल का ऑपरेशन, केंसर के समस्त आपरेशन, महिलाओं की बच्चे दानी का बड़ा ऑपरेशन, टीबी, घुटने व कूल्हे का प्रत्यारोपण,आंखे में मोतियाबिंद कांच बिंद का ऑपरेशन, अस्थमा, लकवा, मिर्गी तथा फेफड़ों में व छाती में दमा रोग का इन्फेक्शन, डायलिसिस एवं ह्दय रोग, एंजियोग्राफी, एंजो प्लास्टिक, दिल में छेद, गूंगे व बहरेपन का उपचार किया जायेगा। साथ (1 से 18 वर्ष तक के बच्चों का निःशुल्क आगे तक उपचार होगा।प्रेस क्लब के जेपी सेन ने बताया कि निरामयम आयुष्मान योजना के तहत ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज का लाभ प्राप्त हो सकेगा।क्लब के शहनवाज शेख ने बताया कि शुक्रवार तक मनावर, उमरबन, बाकानेर,गंधवानी,सिंघाना के 200 मरीजों का पंजीयन हो गया है। प्रेस क्लब सचिव निलेश जैन ने बताया की प्रेस क्लब द्वारा गत दि ब्लड डोनेट का कार्यक्रम भी रखा गया था।शिविर में अपनी सेवाऍं देने वाले डाँक्टरो की टिम का सम्मान किया जायेगा।

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow by Email
WhatsApp
error: Content is protected !!