मचवास- खातामऊ के बच्चों ने कि जंगल की अनुभूति

सैयद सत्तार खान
खातेगांव -मचवास : मध्यप्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड के माध्यम से वन मंडल देवास अन्तर्गत अनुभूति कार्यक्रमों की श्रंखला में इको अनुभूति कैंप के द्वारा स्कूली बच्चों के लिए पर्यावरण के प्रति प्रशिक्षण सह जागरूकता हेतु द्वितीय अनुभूति कैंप का आयोजन 08/12/2022 को लिंगापानी वन क्षेत्र में किया गया! अनुभूति कैंप हेतु मास्टर ट्रेनर अधीक्षक अभ्यारण खिवनी राजेश मंडावलिया एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी खातेगांव सु श्री वंदना ठाकुर द्वारा बच्चों को जंगल की अनुभूति कराई गई!
अनुभूति कैंप में ग्राम मचवास एवं खातामऊ के शासकीय माध्यमिक स्कूल के 120 बच्चे सम्मिलित हुए! बच्चों को अनुभूति टी-शर्ट एवं कैप का वितरण किया गया!
विभिन्न पारिस्थितिकीय तंत्र के बारे में बच्चों को समझाया
स्कूली बच्चों को जंगल भ्रमण के साथ साथ वन मंडल देवास एवं खातेगांव के वन क्षेत्र में पाए जाने वाले विभिन्न प्रकार के शाकाहारी एवं मांसाहारी वन्य प्राणी , पक्षियों , तितलियों, एवं सरीसृप के बारे में जानकारी दी गई तथा मानव जीवन में इनके महत्व को समझाया गया!
जंगल भ्रमण करते हुए बच्चो को वन्य प्राणियों के अप्रत्यक्ष प्रमाण जैसे कि
तेंदुआ, लकड़बग्घे एवं सियार की विष्ठा, पगमार्क दिखाये गए !
अग्नि से होने वाले नुकसान के बारे में बच्चों को किया जागरूक – मास्टर ट्रेनर द्वारा बच्चों को जंगल की आग से होने वाले नुकसान एवं पर्यावरण प्रदूषण के बारे में जानकारी देते हुए, महुआ एकत्रीकरण के समय जंगल में आग न लगाने, तेंदूपत्ता संग्रहण एवं धावडा के वृक्षों में रसायनों के उपयोग के हानिकारक पहलुओं के बारे में जागरूक किया गया! बच्चों द्वारा जंगल में आग नहीं लगाने व आग की सूचना तुरंत वन विभाग को देने की शपथ ली गई!
प्लास्टिक के स्थान पर स्टील की थालियों में खिलाया भोजन
वन मंडल देवास में इस बार अनुभूति कैंप में नई पहल के तौर पर प्लास्टिक का उपयोग न करते हुए स्टील की थालियों में बच्चों को भोजन कराया गया! ताकि प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण के बारे में भी बच्चों को जागरूक किया जा सके!

  • सर्प (सांपो) से संबंधित भ्रांतियों के बारे में बच्चों को दी जानकारी* – ग्रामीण इलाकों में सर्प के बारे में फैली भ्रांतियों एवं अंधविश्वास से बच्चों को अवगत कराते हुए उन्हें इनके वैज्ञानिक तथ्यों से अवगत कराया गया है! जिसे बच्चों द्वारा रुचि पूर्वक सुनते हुए अनेक जिज्ञासाओं को शांत किया!
    मृदा एवं जल संरक्षण की संरचनाओं के बारे में बताया – बच्चों को वन विभाग द्वारा मृदा एवं जल संरक्षण हेतु किए जाने वाले कार्यों जैसे – कंटूर ट्रेंच, डबरा डबरी, तालाब आदि के बारे में जानकारी दी गई! बच्चों द्वारा वन एवं वन्य प्राणियों के संबंध में प्रकट कि गई जिज्ञासाओं को मास्टर ट्रेनर द्वारा स्पष्ट किया गया!
    प्रशिक्षु वन क्षेत्रपाल तनय कुलश्रेष्ठ द्वारा भी बच्चों को प्रकृति, पेड़ पौधों एवं वन्य प्राणियों के संबंध में रोचक बातें बताई!
    जंगल भ्रमण उपरांत बच्चों के लिए जैव विविधता प्रश्नमंच का आयोजन किया गया जिसमें – सु श्री कंचन पिता जगदीश जी द्वारा प्रथम , सुश्री शिवानी पिता राधेश्याम जी द्वारा द्वितीय,
    श्री अभिराज पिता विष्णु
    शा. मा. विद्यालय मचवास द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया!
    स्थानीय जन प्रतिनिधि – श्रीगोपाल गुर्जर, भूजराम जी सिरोले, कैलाश जी गुर्जर, इमरत जी गुर्जर, जितेंद्र जी, रूगनाथ जी ठाकुर आदि द्वारा भी बच्चों का मार्गदर्शन किया गया!
    कैंप के दौरान वन परिक्षेत्र खातेगांव के मानसिंह गौड़ उप वन क्षेत्रपाल,, साधु सिंह चौहान वनपाल,, सत्यनारायण निनामा, सोहन परमार, बृजेश पंवार,वन रक्षक खातेगांव मेडिकल स्टाफ एवं मीडिया कर्मी आदि उपस्थित रहे!
Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow by Email
WhatsApp
error: Content is protected !!