मंदसौर शहर से मुख्यमंत्री ने हजारों हितग्राहियों के खाते में आवास निर्माण हेतु करोड़ों रुपए सिंगल क्लिक के माध्यम से डाले
देवास में भी नगर निगम द्वारा आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से हितग्राहियों को दिया लाभ
देवास। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा मंदसौर में आयोजित गौरव दिवस कार्यक्रम में मप्र के सभी शहरी घटकों में वर्चुअल के माध्यम से सिंगल क्लिक कर प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत हितग्राहियों को लाभ वितरण किया। जिसका सभी शहरी क्षेत्र नगर निगमों में वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित हुआ। देवास में इस कार्यक्रम का प्रसारण मल्हार स्मृति मंदिर आडिटोरियम में एलईडी के माध्यम से किया गया। देवास में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के साथ ही अन्य योजना के हितग्राहियों को भी लाभान्वित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, मेयर इन काउंसिल सदस्य गणेश पटेल, रामलाल यादव, अजय तोमर, मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी, पार्षद विकास जाट, राहुल ादायमा, भूपेश ठाकुर, पार्षद प्रतिनिधि गोपाल खत्री, प्रवीण वर्मा, जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के माध्यम से देवास के 24 हितग्राहियों को प्रथम किश्त के रूप में एक-एक लाख रुपए तथा 269 हितग्राहियों को द्वितीय किश्त के रूप में एक-एक लाख रुपए का भुगतान खाते में किया गया। इस प्रकार कार्यक्रम में 293 हितग्राहियों को कुल दो करोड़ 93 लाख रुपए का वितरण किया गया। इसी प्रकार प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत 50 हितग्राहियों को 20 से 50 हजार रुपए का लाभ तथा स्वरोजगार योजना में 9 हितग्राहियों को 18 लाख रुपए एवं 8 स्वयं सहायता समूह को 36 लाख रुपए का वितरण अतिथियों द्वारा किया गया। साथ ही नगर निगम द्वारा वार्डों में आज हितग्राहियों के साथ गृह प्रवेश एवं आवास निर्माण का भूमिपूजन वार्ड के जनप्रतिनिधियों के साथ करवाया।
कार्यक्रम में हितग्राहियों को संबोधित करते हुए सभापति श्री जैन, विधायक प्रतिनिधि श्री अग्रवाल, जिला अध्यक्ष श्री खंडेलवाल ने उपस्थित हितग्राहियों एवं गणमान्य नागरिकों को केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा जनहित हितग्राहीमूलक योजनाअों के संबंध में बताया। आयुक्त विशालसिंह चौहान ने उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आज के आयोजित कार्यक्रम के संबंध में देवास नगर निगम से वितरण किए जाने वाले शासन की योजनाओं के लाभ वितरण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। तत्पश्चात विधायक प्रतिनिधि श्री अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में आवास योजना के माध्यम से सरकार की सपनों के घर को साकार करने वाली योजना में जिन हितग्राहियों को आज प्रथम एवं द्वितीय किश्त प्राप्त हुई व गृह प्रवेश करने पर उनको शुभकामनाएं दी तथा शीघ्र भवन निर्माण पूर्ण कर तीसरी किश्त भी प्राप्त करने हेतु अपील करते हुए कहा देवास शहरवासियों के सहयोग व नगर निगम परिवार की मेहनत से वायु गुणवत्ता में पूरे भारत में देवास को प्रथम स्थान प्राप्त होने पर सभी को बधाई दी।
सभापति रवि जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि आवास योजना एवं स्वरोजगार योजना से हितग्राहियों का स्वयं के घर का सपना पूरा हो रहा है। साथ ही स्व रोजगार योजना से रोजगार प्राप्त भी हो रहा है। सरकार की इस योजना से लाभ पाकर लाभान्वित हितग्राही आत्मनिर्भर हो रहे हैं। इसी प्रकार हमारे देवास के स्व सहायता समूहों द्वारा योजना का लाभ लेते हुए समूह के माध्यम से कई मातृशक्तियों को रोजगार देकर उन्हें भी आत्मनिर्भर बनाया। श्री खंडेलवाल ने कहा आयोजित कार्यक्रम में योजना के माध्यम से जिन हितग्राहियों को सिंगल क्लिक से उनके खाते में राशि दी गई है, उन्हें शुभकामना देते हुए कहा नगर निगम देवास के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मेहनत से कम समय में कार्य कर ज्यादा से ज्यादा हितग्राहियों को आवास योजना का लाभ दिलाने में कामयाब रहे हैं। आयुक्त विशालसिंह चौहान की कार्यशैली में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कम समय में ज्यादा कार्य कर प्रधानमंत्री आवास योजना चैलेंज प्रतियोगिता में संपूर्ण भारत में दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए आज के दिन गृह प्रवेश करने वाले एवं सभी लाभान्वित हितग्राहियों को शुभकामना दी। इस अवसर पर उपायुक्त वित्त पुनीत शुक्ला, अधीक्षण यंत्री अरुण मेहता, सहायक आयुक्त तुराब खान, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, अशोक देशमुख, कार्यालय अधीक्षक अशोक उपाध्याय सहित हितग्राही एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन चेतन उपाध्याय ने किया। आभार निगम जनसंपर्क अधिकारी उमेश चतुर्वेदी ने माना।

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow by Email
WhatsApp
error: Content is protected !!