देवास जिले के कन्नौद नगर में एसडीएम कार्यालय के सामने इंदौर -बैतूल नेशनल हाईवे 59 ए पर रविवार को सुबह 11:15 बजे से लेकर 11:45 बजे तक अपनी जमीन नगर परिषद द्वारा दूसरे के नाम कर देने का आरोप लगाते हुए पीड़ित दयाराम बकोरे निवासी वार्ड क्रमांक 10 कन्नौद ने परिवार की बुजुर्ग मां ,पत्नी और 5 बच्चों के साथ हाईवे सड़क मार्ग पर लेट कर सड़क मार्ग जाम कर दिया। इस दौरान लगभग आधे घंटे तक जाम लगने से चक्का जाम स्थल के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई थी। जब इस संबंध में पीडीत दयाराम से मीडिया ने चर्चा की तो उसने बताया कि मेरी जमीन नगर परिषद ने दूसरे के नाम कर दी है। इस संबंध में एसडीएम साहब को भी मेरे द्वारा शिकायत की गई थी। जिसके बाद भी मेरी कोई सुनवाई नहीं हो रही है ।आज जब मेरी पत्नी कचरा फेंकने गई थी, तब वार्ड नंबर 10 के 4 लोगों ने मिलकर मेरी पत्नी एवं मां के साथ मारपीट की जब इसकी रिपोर्ट लिखवाने में पुलिस थाने पर गया तो वहां पर भी मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके विरोध में पीड़ित ने वृद्ध मां पत्नी व पांच बच्चों के साथ सड़क पर लेट कर एसडीएम कार्यालय के सामने चक्का जाम कर दिया।
इसकी सूचना नगर के गणमान्य नागरिकों ने तत्काल पुलिस को दी । जिसके बाद टीआई शिव मूरत यादव जाम स्थल पर पहुंचे तथा वहां पर सड़क पर लेटे दयाराम को पुलिस द्वारा बमुश्किल उठाकर पुलिस वाहन में बिठाकर थाने ले गए। इस दौरान उसके परिवार की वृद्ध मां पत्नी एवं मासूम बच्चे रोते बिलखते रहे। जिसके बाद पुलिस द्वारा अवरुद्ध चक्का जाम को खुलवाया गया। इस संबंध में टीआई शिव मूरत यादव ने बताया कि दयाराम का कोई जमीन संबंधी मामला है। जिसे तहसीलदार व एसडीएम महोदय देख रहे हैं। जिसके बाद भी उसने नेशनल हाईवे सड़क मार्ग पर चक्का जाम किया था जहां से उसे हमने हटा कर चक्का जाम खुलवाया ।आगे नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
Please follow and like us: