देवास,,सत्तार खान सैयद
मेरी मां कर्मा,, फिल्म के निर्माता का स्वागत समारोह
खातेगांव। साहू समाज की आराध्य देवी मां कर्मा बाई के जीवन पर आधारित फिल्म मेरी मां कर्मा के निर्माता डॉ डी.एन साहू एवं उनके सहयोगी यू.के साहू का नगर की न्यू गायत्री शोरूम पर बैठक के दौरान स्वागत सम्मान किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मां कर्मा देवी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया।डॉ.डी.एन साहू एवं उनके सहयोगी यू.के साहू का साहू समाज खातेगांव के द्वारा शॉल ओढ़ाकर श्रीफल देकर स्वागत किया ।
इस मौके पर तेजाराम साहू को जिला स्टार प्रचारक के पद पर नियुक्ति पत्र भी भेंट किया गया।एवं डॉ साहू ने अपने उद्बोधन में तेली समाज को तेल का आविष्कारक बताया जिससे कि आगे चलकर विश्व विकास रथ पर सवार हो साथ मां कर्मा के जीवन के अनछुए पहलू पर प्रकाश डाला
इस अवसर पर अध्यक्ष रामनारायण साहू,मोहनलाल साहू,कचरूलाल साहू,हरीराम साहू,भूरेलाल पटेल,संतोष पटेल,सुभाष साहू,जगदीश साहू,सीताराम साहू,सुभाष साहू,महेश साहू,रामविलास साहू,नारायण साहू,जगदीश राठौर,कैलाश साहू,जगदीश साहू,सुनील साहू,राजू साहू,महेंद्र साहू,विशाल साहू,दीपक साहू,संदीप साहू,राजेश साहू,नितिन साहू,गोविंद साहू,आदि समाजजन उपस्थित रहे एवं आभार मीडिया प्रभारी तेजाराम साहू ने माना।।