सैयद सत्तार ख़ान
खातेगांव (निप्र) म प्र अनुसूचित जाति/ जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (अजाक्स) खातेगांव तहसील अध्यक्ष गंगाप्रसाद मालवीय की अध्यक्षता में 6 दिसंबर 2022 को डॉ बी आर अंबेडकर मांगलिक भवन खातेगांव में भारतीय संविधान निर्माता, भारत रत्न, बाबा साहब डॉ बी आर अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला महासचिव मोहन भास्कर एवं जिला सचिव (प्रशासन) आर एन गोयल थे
बाबा साहब डॉक्टर बी आर अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ
कार्यक्रम में उपस्थित सभी वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखें और बाबा साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। जिला सचिव (प्रशासन) आर एन गोयल ने अपने उद्बोधन में कहा कि बाबा साहब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से हमें प्रेरणा लेना चाहिए बाबा साहब ने विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान हमें दिया है जिसमें सभी को समानता एवं बराबरी के अधिकार दिए गए हैं
जिला महासचिव मोहन भास्कर ने कहा कि भारतीय संविधान में दिए गए मौलिक अधिकारों के द्वारा आज नारी पढ़ लिख कर के देश के सर्वोच्च पदों पर आसीन हुई हैं। तहसील अध्यक्ष गंगा प्रसाद मालवीय ने कहा कि हमें बाबा साहब के विचारों पर चलकर देश को आगे बढ़ाना चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थित हेमंत कचोली मनोज सराठिया जगदीश निशोद अशोक भास्कर देवकरण मालवीय इंद्रपाल झा मूलचंद बसोदिया शैलेश कचोली मोहनलाल बाकलीवाल राजेश बाकलीवाल महेश चंद्र भास्कर नर्मदा प्रसाद कचोली नंदलाल बिल्लोरे नानूराम वास्केल तुलसीराम मंडरे आशीष मालवीय आदि उपस्थित थे
आभार हेमंत कचोली ने माना