हाईवे पर मौत बनकर यमदूत की तरह दौड़ रहे भूसे से भरे ओवरलोड वाहन,,
सत्तार खान देवास
देवास जिले के खातेगांव कन्नौद से होकर गुजरने वाले इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे पर उसी से भरे ओवरलोड वाहन भारी संख्या में दौड़ रहे हैं इतना ही नहीं भूसे से भरे ओवरलोड वाहनों के ऊपर लोगों को बिठा कर ले जाना मौत को दावत देने से कम नहीं है कई बार तो इन वाहनों की वजह से नेशनल हाईवे पर भी चक्का जाम लग जाता है जिससे कई घंटों तक आने जाने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है भूसे से भरे ओवरलोड वाहनों से ना केवल एक्सीडेंट की संभावनाएं बनी रहती हैं बल्कि आम आदमी की जान पर खतरा बना रहता है। इतना ही नहीं जिम्मेदारों के सामने से यह वाहन निकल जाते हैं लेकिन जिम्मेदारों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है RTO नियमों और आदेशों की धज्जियां उड़ाते भूसे से भरे ये वाहन हाईवे मार्ग पर यमदूत की तरह तेज गति से दौड़ते नजर आते,,,, हम तो जिम्मेदारों से यही कहना चाहते हैं की कोई बड़ी दुर्घटना हो इससे पहले ही मौत को दावत देते तेज गति से दौड़ने वाले इन ओवरलोडिंग वाहनों पर कार्रवाई होनी चाहिए,,,,,,,,